होमफोटो गैलरीसाउथ सिनेमाबदले की भावना से भरपूर हैं साउथ की ये फिल्में, ओटीटी पर एक बार देखेंगे तो भूल जाएंगे बॉलीवुड की ऐसी मूवीज
बदले की भावना से भरपूर हैं साउथ की ये फिल्में, ओटीटी पर एक बार देखेंगे तो भूल जाएंगे बॉलीवुड की ऐसी मूवीज
South Malayalam Movies on OTT: साउथ इंडियन सिनेमा में कई भाषाओं की फिल्में बनती हैं. यहां मलयालम सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं, जिन्हें आपको देखना चाहिए.
By : स्नेहा दुबे | Updated at : 09 Aug 2024 10:12 PM (IST)
अगर आपको साउथ की ट्रेडिशनल फिल्में पसंद हैं तो मलयालम फिल्मों को भी देखें. इनमें से कई फिल्मों में मोहनलाल ने काम किया है और वो कमाल के एक्टर हैं.
साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘चिंतामणी कोला केस’ साल 2006 में आई. ये फिल्म भी हॉटस्टार पर उपलब्ध है और इसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी.
साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘एकलव्य’ में सुरेश गोपी लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. ये फिल्म काफी सस्पेंस से भरपूर है.
साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘आराम थम्पुरम’ साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
साजी कैलास के निर्देशन में बनी ‘नरसिम्हा’ मोहनलाल की बेहतरीन मलयालम फिल्म है. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और ये यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.
बदराम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्पदिकम’ राजनीति पर आधारित और इसमें भी मोहनलाल लीड रोल में हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
आई वी ससी के निर्देशन में बनी ‘देवासुरम’ में भी मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी और इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
सिबी मलायली के निर्देशन में बनी ‘किरीदम’ में मोहनलाल ली एक्टर हैं. ये फिल्म साल 1989 में आई थी और इसे प्राइम वीडियो या हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक कमाल की एक्शन-रिवेंज थ्रिलर फिल्म है.
Published at : 09 Aug 2024 10:12 PM (IST)
साउथ सिनेमा फोटो गैलरी
साउथ सिनेमा वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
थैंक यू मोदी जी… राहुल गांधी ने की पीएम की तारीफ, बोले- ‘मुझे भरोसा है कि…’
मुंबई के CSMT को RDX से उड़ाने की धमकी, हिरासत में आरोपी
बदले की भावना से भरपूर हैं साउथ की ये फिल्में, ओटीटी पर एक बार देखेंगे तो भूल जाएंगे बाकी मूवीज
गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम पर तोहफों की बारिश; 10 करोड़ रुपये और…
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार