शहर में बदमाशी करते हुए वीडियो वायरल करने वालों का सोमवार को पुलिस ने जुलूस निकाल दिया। बदमाशों ने हथियार लहराते और दूसरी गैंग को ललकारते हुए वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने तेलघानी से कोर्ट तक बदमाशों का जुलूस निकाला।
.
बता दें कि रविवार को कुछ युवकों का बदमाशी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो सिसोदिया कॉलोनी का बताया जा रहा है। कॉलेज छात्रावास के पीछे का यह वीडियो है। इसमें कुछ युवक हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ के मुंह बांधे हुए हैं। उनके हाथों में डंडे, लोहे के पाइप सहित अन्य हथियार हैं। पीछे से एक युवक की आवाज आ रही है, जिसमे वो दूसरी गैंग के युवक को ललकार रहा है। वो कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 24 कुंडी में लोकेशन है हमारी। अन्नू शिवहरे यहां दादा बनने की सोच रहे थे, लेकिन नहीं आ पाए।
वीडियो वायरल होने के बाद SP ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी को कार्यवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान की। वीडियो में दिख रहे बदमाशों में से छह बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली। पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ लिया। सोमवार शाम सभी का जुलूस निकाला गया। तेलघानी चौराहे से लेकर कोर्ट तक इन बदमाशों का जुलूस निकाला गया।
बदमाशों का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था।