होमऑटोबजाज पल्सर NS400Z या ट्रायंफ स्पीड 400? जानिए कौन किस मामले में है बेहतर
बजाज पल्सर NS400Z को कंपनी ने 1.85 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि ट्रायंफ स्पीड 400 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Updated at : 09 May 2024 04:25 PM (IST)
ट्रायंफ स्पीड 400 vs बजाज पल्सर NS400Z ( Image Source :Bajaj Auto & Triumph India )
Bajaj Pulsar NS400Z vs Triumph Speed 400: भारत में 400cc सेगमेंट में बहुत सारी बाइक मौजूद हैं. इस सेगमेंट में बजाज ने अपनी पल्सर नई NS400z को हाल में ही लॉन्च किया है. जबकि ट्रायंफ इस सेगमेंट में अपनी स्पीड 400 को पेश करती है. आज हम यहां इन दोनों बाइक की तुलना करके यह जानने वाले हैं, कि फीचर्स, कीमत और इंजन के मामले में कौन अपने प्रतिद्वंदी से बेहतर है.
किसमें है दमदार इंजन?
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कुछ दिनों पहले ही अपनी सबसे पॉपुलर पल्सर सीरीज में सबसे पॉवरफुल बाइक S400Z को देश में लॉन्च किया है. कंपनी इस बाइक में एक 373.27 cc का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन देती है, जो 40 पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है. जबकि दूसरी ओर ट्रायंफ स्पीड 400 बाइक में एक 398.15 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 40 पीएस की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है.
किसमें हैं ज्यादा फीचर्स?
बजाज पल्सर NS400Z में कंपनी ने स्प्लिट सीट के साथ ही ट्विन चैनल एबीएस, फ्रंट में 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन, रोड, रेन स्पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी सॉकेट चार्जर, स्मार्ट फोर वे सिलेक्शन कंट्रोल स्विच, कई फीचर्स से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई अन्य फीचर्स को शामिल किया है. जबकि ट्रायंफ स्पीड 400 में 43 एमएम यूएसडी और रियर में प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, 6 स्पीड गियरबॉक्स, राइड बाय वायर थ्रॉटल के साथ स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
किसकी, कितनी है कीमत?
बजाज पल्सर NS400Z को कंपनी ने 1.85 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि ट्रायंफ स्पीड 400 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें –
2024 Maruti Suzuki Swift हुई लॉन्च, 7 लाख से भी कम में मिलेगा लग्जरी कार का मजा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI
Published at : 09 May 2024 04:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Auto News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘…तो हिंदुओं के लिए नहीं बचेगा कोई देश’, मुस्लिमों की जनसंख्या में इजाफे पर BJP ने पूछा कांग्रेस से सवाल
सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, चिट्ठी लिख पार्टी से नाराजगी की बताई वजह
जानें कौन हैं मेट गाला में 83 करोड़ का गाउन पहनकर पहुंचने वाली सुधा रेड्डी
iPhone में कैसे यूज़ करें Circle to Search AI फीचर? यहां जानें सबसे आसान तरीका
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार