प्रयागराज के सोरांव इलाके में 10 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के आरोपी को आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया। बालिका के पड़ोस के गांव भोगी सरांय सोरांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने दरिंदगी की थी। सटीक सूचना पर पुलिस ने देर रात मुकेश का पीछा क
.
मुकेश उसी साइकिल से हाईवे की तरफ जा रह था जिस पर उसने बालिका को बैठाया था। मारी गई बालिका के कान के टाप्स भी मुकेश की जेब से बरामद हुए हैं। उसके पास से शराब और भांग मिली है। मुकेश की गिरफ्तारी के साथ ही प्रयागराज में हुई सनसनीखेज घटना से पर्दा उठ गया।
पहले मारपीट कर बेहोश किया फिर किया रेप
डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि मुकेश से बच्ची से रेप और उसके बाद हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि बालिका मेडिकल स्टोर से दुर्गा पूजा पंडाल जाने के लिए निकली। वह पैदल जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, मुकेश उस वक्त शराब पिए हुए था। उसने साइकिल रोक दी और बालिका से कहा कि वह पंडाल तक उसे छोड़ देगा। इसके बाद उस पर हैवानियत सवार हो गई।
वह बच्ची को खेत में ले गया। मारपीट करने लगा। बच्ची जब बेहोश हो गई तो उसके साथ रेप किया। अंत में उसने सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पकड़ा गए मुकेश की उम्र 29 साल है। वह भोगी सरांय सोरांव के रहने जागेश्वर कुमार का बेटा है। वह नशे का लती है।
रेप-मर्डर में जानिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट
प्रयागराज में 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की कहानी शव के पोस्टमॉर्टम में साफ हो गई। क्लास-2 में पढ़ने वाली बच्ची से हैवानियत की हदें पार की गईं। बच्ची के दोनों हाथ मोड़कर तोड़े गए। चोट के कई निशान भी हैं।
ऐसा लग रहा कि बच्ची खुद को बचाने के लिए दरिंदे से जूझी थी। बच्ची जब विरोध कर जूझती रही तो उसे नृशंस तरीके से मारा गया। यानी सिर में घाव के साथ हाथ मोड़कर तोड़ा, फिर जमीन में पटका गया। इसी वजह से उसकी कनपटी पर घाव बना।
शरीर पर 7 गंभीर घाव, कई खरोंच भीबच्ची का दायां और बायां हाथ पूरी तरह तोड़ दिया गया है। उसके सिर पर गंभीर वार हुए हैं। एक तरह से जिस हिस्से में वार हुआ उसे कूंच देने जैसा हाल किया गया। उसके शरीर पर 7 गंभीर घाव हैं। छोटी मोटी खरोंच अलग हैं।
बच्ची के स्वाब की स्लाईड प्रिजर्व की गई है ताकि आगे विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी जा सके। पुलिस अधिकारियों को इसकी भी रिपोर्ट का इंतजाम है। लेकिन, घटनास्थल से लेकर क्राइम सीन और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से रेप के बाद नृशंस हत्या की कहानी साफ है।
जानिए क्या है दरिंदगी का यह मामला प्रयागराज में 10 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। 16 घंटे से वह लापता थी। शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे घर से 200 मीटर दूर धान के खेत में शव मिला। शरीर पर कपड़े नहीं थे। गांव वालों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई।
पूरा मामला सोरावं थाने के एक गांव का है। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मुताबिक, बच्ची के सिर और हाथ में चोट के निशान हैं। घटनास्थल से कई सबूत जुटाए गए।
चप्पलों के सहारे चली जांच
सोरांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की जांच चप्पल के सहारे आगे बढ़ती रही। असल में जिस खेत में बच्ची का खून से लथपथ शव मिला वहां से कुछ मीटर की दूरी पर दो चप्पलें मिली।
ये दोनों चप्पलें स्लीपर हैं। अब पुलिस इन चप्पलों के सहारे कातिलों तक पहुंचने की तैयारी में हैं। दो जोड़ी चप्पलें कुछ दूरी पर यानी घटना गैंगरेप की तरफ इशारा कर रही है। बच्ची को दौड़ाने, काबू करने, उसके हाथ तोड़ देने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चप्पलों को छोड़ भागने वाले दरिंदों की तरफ इशारा है।
इन चप्पलों को पुलिस अहम साक्ष्य मानकर चल रही है। यही वजह है कि बच्ची के घरवालों, रिश्तेदारों को बुलाकर चप्पलों की पहचान की कोशिश हो रही है। हालांकि कक्षा दो में पढ़ने वाली मासूम के भाई ने चप्पल नहीं पहचानी थी।