हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीचुनाव 2024‘बंटेंगे तो कटेंगे’ योगी वाला नारा, महाराष्ट्र में उल्टा पड़ेगा, वरिष्ठ पत्रकार की BJP को चेतावनी
Batenge to katenge: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच, योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की चर्चा हो रही.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 29 Oct 2024 03:58 PM (IST)
क्या महाराष्ट्र चुनाव में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा बीजेपी की किस्मत बदलेगा या खुद पार्टी पर भारी पड़ेगा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात को लेकर एक नारा दिया था. इस नारे से मिलती जुलती बात पीएम मोदी ने कही. साथ ही RSS प्रमुख मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबले ने भी इस नारे का समर्थन किया.
इस पर वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने कहा कि ये नारा सालों से चलता आ रहा है लेकिन अभी तक ये नारा सच साबित नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा ऐसे में 2 बड़े सवाल उठते हैं कि क्या ये नारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने में सफल होगा? या फिर बीजेपी का ये नारा उल्टा उनके ऊपर ही फायर बैक कर जाएगा.
उन्होंने आगे कहा ये नारा अपने आप में घोर सांप्रदायिक है, घोर विभाजनकारी है, जानलेवा है, आक्रामक है, धमकी भरा है. इस पर बीजेपी संघ का कहना है कि ये नारा हिंदू समाज को जोड़ने के लिए दिया गया है.
लोग जाति, धर्म आदि के नाम पर वोट मांगते हैं इसलिए ये नारा दिया गया. सीनियर जर्नलिस्ट ने ये भी बताया कि सबसे पहले जब ये नारा दिया गया था तब बीजेपी प्रवक्ताओं की ओर से कहा गया था कि ये नारा बांग्लादेश के संदर्भ में है, भारत का इससे लेना-देना नहीं है. भारत के हिंदुओं को इससे सीखना चाहिए कि जैसे बांग्लादेश में बंट गए तो कट गए ऐसे हिंदुस्तान में न हो जाए.
इसके बाद उन्होंने कहा कि ये नारा पूरे हिंदुस्तान के लिए है. विविधता में एकता वाला देश यानि उस समय बीजेपी संघ की नजर में मुस्लिम समुदाय भी शामिल था और अब संघ और बीजेपी दोनों ने हिंदू समाज, हिंदू समाज को बांटने आदि के नाम पर खुलकर बात करनी शुरू कर दी है. इससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला है.
पत्रकार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी जीत रही है, उसे संघ का पूरा साथ मिल रहा है, अगर ओबीसी की क्रीमी लेयर 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है तो फिर इस नारे की जरूरत क्यों पड़ी.
Published at : 29 Oct 2024 03:58 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कौन है नईम कासिम, जिसे हिज्बुल्लाह ने इजरायल से तनातनी के बीच बना दिया नया चीफ?
करीना से सिद्धार्थ तक, धनतेरस पूजा के लिए धर्मा ऑफिस पहुंचे ये स्टार्स
Dior बैग विवाद पर सामने आई कथावाचक जया किशोरी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
कांग्रेस को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे अखिलेश यादव? ABP News के शिखर सम्मेलन में दिया ये बयान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार