नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज18 नेटवर्क को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल में जीत के दावे को लेकर सवाल किया, जिसपर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में इस बार क्लीन स्वीप होगा.
ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘मोदी जी, चलिए बंगाल की ओर चलते हैं. वहां चुनाव पूरे दमखम से लड़ा जा रहा है. पिछली बार 2019 में जब आप ने वहां की 42 में से 18 सीटें जीतीं तो लोग आश्चर्यचकित रह गये. इस बार आप के एक नेता ने कहा है कि आप 36 सीटें जीतेंगे. राजनाथ सिंह जी ने एक इंटरव्यू में मुझसे कहा था कि बीजेपी 36 सीटें जीत सकती है. आप स्थिति का आकलन कैसे करते हैं?
इस सवाल पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इन लोगों के साथ समस्या है, जिनके बारे में आप कहते हैं कि वे आश्चर्यचकित थे, यह है कि वे 10 साल बाद भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि इस देश के नागरिकों ने मोदी नाम के किसी व्यक्ति को अपना प्रधानमंत्री चुना है. एक वर्ग ऐसा है जो देश के जनादेश को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. यह हकीकत है कि देश की जनता हमारा समर्थन कर रही है. आपने सोचा था कि ऐसा नहीं होगा. यह तुम्हारी गलती है. मैं पिछले दिनों मालदा में था. मुझे आश्चर्य हुआ; माहौल एकदम गर्म था. लोगों का मानना है कि केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार है और इसका फायदा बंगाल को भी मिलना चाहिए.’
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘टीएमसी राज में महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. संदेशखाली की घटनाओं ने देश को झकझोर कर रख दिया है. लोगों को वोट देने का अधिकार है और वे इस प्रक्रिया में अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. अत: आक्रोश स्वाभाविक है. आपने ज़ब्त किये गये नोटों के ढेर देखे हैं. क्या आपने पहले कभी इतनी बड़ी रकम का भंडार पकड़ा हुआ देखा है? हाल के वर्षों में, आपने 50 करोड़ रुपये, 300 करोड़ रुपये, 250 करोड़ रुपये, 200 करोड़ रुपये की चोरी देखी है, देश स्तब्ध है. आप कितना भी छिपाने की कोशिश कर लें, देश अब समझ गया है कि ये लोग लुटेरे हैं.’
राहुल जोशी ने सवाल किया कि तो, आपको इस बार (बंगाल में) बड़ी जीत की उम्मीद है? इसपर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिल्कुल, यह क्लीन स्वीप होगा.
.
Tags: PM Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 12:48 IST