बंगाल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या:विदिशा मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
विदिशा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंगाल में महिला चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में शनिवार की रात को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में एनएमओ के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
एनएमओ विदिशा के सदस्यों ने अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के गेट पर कैंडल जलाकर महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की भी मांग की।
छात्राओं का कहना था कि सरकार को महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।