Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में बन गया माहौल, ओडिशा-बंगाल, UP और बिहार तक दिखेगा असर, IMD ने दे दी चेतावनी
नई दिल्ली/कोलकाता. देश के पूर्वी के साथ ही दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. पर्वतीय राज्यों के साथ ही पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. वहीं, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के चलते व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. दर्जनों लोगों की मौत के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में फिर से हलचल होने की वजह से मौसम में तेज बदलाव आने की संभावना प्रबल हो गई है. इसके चलते आंध्र प्रदेश से लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश के भी प्रभावित होने की संभावना है. झारखंड में भी तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव और बारिश के लिहाज से अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं. अलीपुर मौसम विभाग की मौसम वैज्ञानिक अन्वेषा भट्टाचार्य ने वेदर के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट दिया है. पश्चिम, मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात और निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह दबाव दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है. हालांकि, इसके बहुत धीमी गति से उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है. इसके ओडिशा और पश्चिम बंगाल (गंगा के मैदानी हिस्सा) के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक गहरे दबाव में विकसित होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, 24 घंटे में दिखेगा असर, 5 से 10 सितंबर तक का दिन भारी, आ गई चेतावनी
बिहार से लेकर UP तक दिख सकता है असर
हरियाणा से मणिपुर तक एक पूर्व-पश्चिम तक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसका विस्तार उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी बंगाल-असम तक है. इस वजह से असम और अंडमान में चक्रवात का प्रभाव दिखता है. सेंट्रल बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव बनने के कारण माहौल बदल रहा है. इसके कारण अगले 48 से 72 घंटों में दक्षिण बंगाल में बारिश कम हो जाएगी. इसके अलावा तापमान बढ़ेगा और उमस के कारण परेशानी काफी बढ़ जाएगी.
आंधी-तूफान की संभावना
अगले 24 से 48 घंटों में दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आंधी-तूफान आने की संभावना है. भारी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. थोड़े समय के लिए गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हावड़ा, दक्षिण चौबीस परगना, पूर्वी मिदनापुर, बांकुरा, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने की अधिक संभावना है. उत्तर बंगाल के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटों में तापमान काफी बढ़ सकता है. निचले जिलों में अगले दो-तीन दिनों में नमी संबंधी परेशानी भी बढ़ेगी. कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार इन तीन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 23:49 IST