हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाबंगाल की खाड़ी में गिरा 240 मिलियन डॉलर का अमेरिकी MQ-9B ड्रोन, US से लीज पर आया था भारत
MQ-9B Drone: भारतीय नौसेना का एक MQ9 ड्रोन बंगाल की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.इसका पूरा नाम MQ9B सी गार्डियन है. ये तकनीकी खराबी के चलते यह ड्रोन दुर्घटना का शिकार हो गया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 18 Sep 2024 11:42 PM (IST)
अमेरिकी MQ-9B ड्रोन (सांकेतिक तस्वीर)
MQ-9B Drone: भारतीय नौसेना द्वारा अमेरिका से लीज पर लिया गया एमक्यू-9बी सीगार्डियन ड्रोन बुधवार (18 सितंबर) को निगरानी मिशन के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बंगाल की खाड़ी में गिर गया. इस ड्रोन की पानी में इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत सेना की ताकत बढ़ाने के लिए अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारतीय नौसेना के पास प्रीडेटर बी ड्रोन हैं, जिसे अमेरिकी कंपनी जनरन ऑटोमिक्स ने बनाया है. नेवी के पास ऐसे दो ड्रोन थे. इसे चार साल के लिए लीज पर लिया गया था. इसका काम समंदर की गतिविधियों पर खुफिया नजर रखना है. वहीं, तमिलनाडु में नौसेना हवाई स्टेशन राजाली से उनका संचालन किया जा रहा है.
जानिए क्या है मामला?
नौसेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “भारतीय नौसेना द्वारा लीज पर लिया गया एक ऊंचाई वाला (एचएएलई आरपीए), जो आईएनएस राजाली, अरक्कोणम (चेन्नई के पास) से संचालित हो रहा था. यह ड्रोन 1400 घंटों से अधिक का रूटीन उड़ान भर चुका था. जिसके बाद तकनीकी खराबी का शिकार हो गया. जिसे उड़ान के दौरान ठीक नहीं किया जा सका. फिलहाल,आरपीए सुरक्षित क्षेत्र में पहुंच गया है और उसने चेन्नई के पास समुद्र में नियंत्रित तरीके से विमान को उतारा है. इसके साथ ही अमेरिकी कंपनी जनरन ऑटोमिक्स से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
लीज के तहत कंपनी बदल कर देगी ड्रोन
सूत्रों का कहना है कि लीज के तहत, भारतीय नौसेना को विशाल क्षेत्र की सुनिश्चित निगरानी करने के लिए दो ड्रोन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसार नौसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए OEM को अब खोए हुए आरपीए को दूसरे से बदलना होगा.
हिंद महासागर की सुरक्षा में RPA ने काफी मदद
इस ड्रोन ने नौसेना को हिंद महासागर पर कड़ी नज़र रखने में मदद की है. ऐसे समय में जब उसने चीन की महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिए इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. दोनों एमक्यू-9बी ने संयुक्त रूप से 18,000 घंटे की उड़ान भरी है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश हुआ मालामाल, पहले अमेरिका तो अब विश्व बैंक देगा 2 बिलियन डॉलर की सहायता राशि
Published at : 18 Sep 2024 11:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वन नेशन-वन इलेक्शन हुआ लागू तो UP-बिहार समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, समझें कैसे
वन नेशन-वन इलेक्शन पर रूठे विपक्ष को मनाएंगे PM मोदी के ये तीन ‘दूत’, सामने आए नाम
करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें
‘तिरुमाला के प्रसाद में जानवरों की चर्बी’, सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों ने मचा दिया बवाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार