नई दिल्ली. भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी इसका केंद्र बना हुआ है. कुछ दिनों पहले ही चक्रवाती तूफान फेंजल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में जमकर कोहराम मचाया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी से नई आफत आने की चेतावनी जारी की है. IMD के विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम डेवलप होने की बात कही है. आने वाले 3 से 4 दिनों में इसका असर देश में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए कुछ राज्यों में 12 से 13 दिसंबर के बीच तेज से काफी तेज बारिश होने की संभावना जताई है. उधर, रविवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है. ऐसे में देश की राजधानी में ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं.
कुछ दिनों पहले ही बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंजल ने दक्षिण भारत के राज्यों में खूब तबाही मचाई थी. खासकर पुडुचेरी और तमिलनाडु में कहर बरपाया था. इससे व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था. अब एक बार फिर से बे ऑफ बंगाल में लो प्रेशर सिस्टम बनने से साइक्लोन आने का अंदेशा गहरा गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बंगाल की खाड़ी में कई चक्रवाती तूफान उठ चुके हैं. इससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. केरल में भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है.
IMD की वॉर्निंग
IMD ने मौसमी हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 12 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, केरल और माहे में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आमलोगों के साथ ही स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटित हो.
13 दिसंबर को भी बारिश
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 13 दिसंबर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि 13 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में मूसलाधार बारिश हो सकती है. केरल, माहे, दक्षिण कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भी तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि चक्रवाती तूफान फेंजल की वजह से कुछ दिनों पहले तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश ने कोहराम मचाया था. इससे व्यापक पैमाने पर तबाही मची थी.
Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, National News
FIRST PUBLISHED :
December 8, 2024, 20:34 IST