कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर खूब निशाना साधा. पीएम मोदी ने रैली के अपने संबोधन में कहा कि TMC को यह समझना चाहिए कि वे CAA के कार्यान्वयन को नहीं रोक सकते, चाहे कुछ भी हो जाए.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सीएए के माध्यम से, मैं भारत की नागरिकता चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आश्वासन देता हूं कि उन्हें जल्द ही केंद्रीय पहल का लाभ मिलेगा. TMC बंगाल के गौरवशाली नाम को खराब कर रही है. TMC को संविधान का पालन करने का निर्देश देने के लिए अदालतों को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा है.
पढ़ें- राहुल गांधी ने छोड़ी अमेठी तो PM मोदी ने कसा तंज, बोले- डरो मत! भागो मत!
उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी नेताओं को हमेशा पता था कि संदेशकाली में क्या हो रहा है, लेकिन चूंकि अपराधी उनके लिए एक संपत्ति था, इसलिए उन्होंने उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की. केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त राशन और स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही है. हालांकि, टीएमसी बंगाल में हमारी पहल को लागू नहीं कर रही है, जिससे आपको परेशानी हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों को बंगाल में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भाजपा आपके साथ खड़ी है और आपके जीवन को आसान बनाने के लिए, मेरे तीसरे कार्यकाल में, केंद्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो अपनी तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए वह अनुसूचित जाति (एससी), दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर अपने ‘जिहादी वोट बैंक’ को दे देगी. पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार द्वारा की गई ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी का ‘समर्थन’ करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और कांग्रेस की आलोचना की. बता दें कि सपा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सहयोगी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ”ओपिनियन पोल’ या फिर ‘एक्जिट पोल’ की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने संसद में बहुत पहले उनकी (कांग्रेस) हार की बात कह दी थी. जब उनके वरिष्ठ नेता अपनी लोकसभा सीट छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा जा रहे हैं तो यह इस बात का सबूत है कि उन्होंने हार भांप ली है.”
Tags: Loksabha Elections, PM Modi, West bengal
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 13:50 IST