Eva Air Flight Attendants Video: ताइवान के ताइपे से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एक फ्लाइट में सफर के दौरान दो यात्रियों को सीट को लेकर झगड़ा हाथापाई में बदल गया। हालात बेकाबू होते देख फ्लाइट की तीन महिला अटेंडेंट्स ने साहस दिखाया और बीच-बचाव कर दोनों यात्रियों अलग कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विमान की महिला कर्मचारियों ने जिस तरह दोनों यात्रियों को शांत कराया और स्थिति को संभाला, उसे देख इंटनेट यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। फ्लाइट अटेंडेंट्स उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और पेशेवर रवैये के लिए लोगों से भर-भरकर सराहना मिल रही है।
टीवीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दो व्यक्तियों के बीच हाथापाई 7 मई को ताइपे से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई ताइवान आधारित ईवा एयर की उड़ान में हुई। कुछ ही घंटों के सफर के बाद झगड़ा तब शुरू हुआ था जब एक यात्री ने अपनी सीट बदलनी चाही क्योंकि उसके बगल में बैठा व्यक्ति लगातार खांस रहा था। यात्री को एक खाली सीट दिखी तो वह उस पर बैठ गया लेकिन कुछ ही मिनट बाद उस सीट का व्यक्ति वापस आ गया। इसके बाद दोनों यात्रियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई।
‘ऑरिजनल है लास वेगास के परिवार का एलियन से पाला पड़ने का वीडियो’, बोले एक्सपर्ट
ईवा एयर की उड़ान में महिला फ्लाइट अटेंडेंट्स ने ऐसे रुकवाया झगड़ा
एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तीन महिला फ्लाइट अटेंडेंट्स को झगड़ रहे यात्रियों को शांत कराने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। तीनों में से एक ने दोनों पुरुषों के बीच हाथ रखा ताकि वे एक-दूसरे के करीब आकर न भिड़ सकें। विमान के उतरने पर झगड़े में शामिल रहे दोनों यात्रियों को आगे की पूछताछ के लिए सैन फ्रांसिस्को पुलिस को सौंप दिया गया। ईवीए एयर ने यह भी कहा कि वह घटना के दौरान चालक दल के सदस्यों के कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की योजना बना रहा है।
वीडियो वायरल होने पर नेटिजंस कर रहे फ्लाइट अटेंडेंट्स की तारीफ
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने लिखा, ”फ्लाइट अटेंडेंट्स के पेशेवर रवैये और त्वरित हस्तक्षेप को सलाम। अगर इन यात्रियों को कोई सजा दी गई तो जानकर हैरानी होगी।” एक यूजर ने लिखा, ”क्रू ने सराहनीय काम किया। अच्छा काम कर रही लड़कियों, आप सच्ची योद्धा हैं, खुश रहो।”