फेस्टिवल सीजन आते ही टाटा मोटर्स ने कारों के अपने लाइनअप में शामिल कुछ ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इन कारों में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हेरियर और सफारी शामिल हैं।
इन कारों पर 45 हजार से 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाले मॉडल्स पर लागू होगा है। हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी पर लागू नहीं है।
खबरें और भी हैं…
-
LIVE
AI फीचर्स के साथ एपल आईफोन-16 लॉन्च: वॉच सीरीज 10 और अल्ट्रा वॉच 2 भी पेश, इसमें 30% बड़ी स्क्रीन मिलेगी
-
हुंडई अल्काजार लेवल-2 ADAS फीचर के साथ लॉन्च: अपडेटेड SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर; कीमत ₹14.99 लाख से शुरू, टाटा सफारी से मुकाबला
-
‘रियलमी P2 प्रो’ स्मार्टफोन 13 सितंबर को लॉन्च होगा: इसमें 6.7” कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹18,000
-
‘रियलमी नारजो 70 टर्बो’ ₹16,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च: स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और MD 7300 एनर्जी प्रोसेसर