हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘फिर से बनानी पड़ेगी इमारतें’, सोमनाथ में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात?
‘फिर से बनानी पड़ेगी इमारतें’, सोमनाथ में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात?
Gujarat Demolition Case: सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने फिलहाल सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन पर रोक लगाने से मना किया है. इस पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 Oct 2024 01:31 PM (IST)
सोमनाथ में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की बढ़ी टिप्पणी
Gujarat Demolition Case: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के नजदीक चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने से मना कर दिया. हालांकि कोर्ट ने कहा, अगर अगर हमें लगेगा कि अधिकारी ने कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं तो हम उन्हें ढांचे को सारी संपत्तियां दोबारा बनवाने का निर्देश देंगे. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सोमनाथ मंदिर के पास बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट के अवमानना का बात कही
इस मामले में समस्त पटनी मुस्लिम समाज नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील संजय हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई थी, फिर भी सोमनाथ में यह कार्रवाई हुई, जो कोर्ट की अवमानना है. उन्होने कहा कि इसके लिए गिर सोमनाथ के कलेक्टर और दूसरे अधिकारियों पर मुकदमा चलना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
याचिकाकर्ता के वकील की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह राज्य सरकार के जवाब का इंतजार करना चाहते हैं. कोर्ट ने कहा कि हम अभी इस कार्रवाई को रोकने का आदेश नहीं दे रहे हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर 2024 को होगी. गुजरात प्राधिकरण की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि उस जगह पर साल 2023 में ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई थी. ऑथोरिटी की तरफ से नोटिस दिए गए थे.
सुप्रीम कोर्ट में दायर अवमानना याचिका में दरगाह मंगरोली शाह बाबा, ईदगाह, प्रभास पाटन, वेरावल, गिर सोमनाथ में स्थित कई अन्य स्ट्रक्चर के कथित अवैध विध्वंस का हवाला दिया गया. गुजरात के सोमनाथ में मंदिर से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर सरकारी जमीन पर रहे अवैध निर्माणों को शुक्रवार (30 सितंबर 2024) की देर रात से हटाया गया.
ये भी पढ़ें : चिकन करी, मटन बिरयानी, बसंती पुलाव! दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में कैदियों को मिलेगा स्पेशल फूड
Published at : 05 Oct 2024 01:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को पर हमला करेगा इजरायल? अमेरिका ने बता दिया प्लान
क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? जानें सच्चाई
इस मूवी में दोस्त की बेटी संग रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान खान, ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
Nissan Magnite Facelift हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद ये रही कीमत
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक