अमरवाडा के ग्राम लहगडुआ में एक युवक के जेब में रखा मोबाइल गर्म हो गया। युवक ने जैसे ही मोबाइल को बाहर निकाला तो मोबाइल से धुआं निकला और युवक ने मोबाइल को नीचे फेंक दिया और तत्काल मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मोबाइल
.
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना को इस तरह से है। ग्राम लहगडुआ के रहने वाले गांव के कोटवार रूपेश वंश गोतिया के जेब में मोबाइल रखा था, उसने जैसे ही मोबाइल जेब से बाहर निकाला तो मोबाइल में से धुआं निकलने लगा और उसने मोबाइल छोड़ दिया। जमीन पर गिरते ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया उसकी बैटरी के परखच्चे उड़ गए।
गनीमत यह रही कि मोबाइल हाथ में नहीं फटा नहीं तो यह युवक भी बुरी तरह से जख्मी हो जाता फिलहाल मोबाइल कैसे ब्लास्ट हुआ इसको लेकर जांच जारी है।
एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना
गौर किया जाए तो अभी कुछ दिन पहले ही चौरई में घटना हुई थी जहां एक बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया था जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गया था, वही छिंदवाड़ा जिले में एक सप्ताह में है दूसरी घटना घटित हुई है मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट होने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।