हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाफिर छलका ट्रूडो सरकार का खालिस्तानी प्रेम, निज्जर के सहयोगी गोसल को बताया जान का खतरा!
फिर छलका ट्रूडो सरकार का खालिस्तानी प्रेम, निज्जर के सहयोगी गोसल को बताया जान का खतरा!
India Vs Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी इंद्रजीत सिंह गोसल को कनाडा पुलिस ने कहा है कि वो आगाह रहे क्योंकि उसकी जान को खतरा है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 28 Aug 2024 11:44 PM (IST)
जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)
India Vs Canada: कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के सहयोगी रहे इंद्रजीत सिंह गोसल को जान का खतरा होने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इंद्रजीत सिंह गोसल से सावधान रहने की भी बात कही गई है. गोसल को मिली कनाडाई पुलिस की चेतावनी की जानकारी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी.
पुलिस की चेतावनी की बात की पुष्टि खुद इंद्रजीत सिंह गोसल ने भी की. गोसल ने कनाडाई मीडिया से बातचीत में कहा कि ओटेंरियो प्रांत की पुलिस आधी रात को मेरे घर आई और आगाह करते हुए एक नोटिस जारी किया. ग्लोबल न्यूज को गोसल ने मंगलवार (27 अगस्त) को बताया, ‘जब ओटेंरियो प्रांत की पुलिस घर पर आई तो मैं घर पर नहीं था. बाद में एक अधिकारी ने फोन करके जान को खतरा होने की बात कही और सतर्क रहने को कहा. पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध बात की सूचना तुरंत दें.’
गोसल ने निज्जर के साथ किया है काम
इंद्रजीत सिंह गोसल ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के नेता निज्जर के साथ मिलकर काम किया है. बता दें कि निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सिख मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हरदीप सिंह निज्जर का नाम उन 40 लोगों की लिस्ट में शामिल था जिन्हें भारत सरकार ने नामित आतंकवादी के रूप में चिह्नित किया था.
निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा तनाव
निज्जर की हत्या के बाद चार लोग गिरफ्तार किए गए थे. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कनाडा की संसद में भी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया था. जस्टिन ट्रूडो के आरोप और कनाडा की निज्जर के प्रति सहानुभूति दिखाने के बाद भारत के साथ उसके रिश्तों में खटास आई थी.
ये भी पढ़ें: LOC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग
Published at : 28 Aug 2024 11:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना गुनाह’, फर्रुखाबाद की घटना पर राहुल गांधी ने घेरा
‘UPSC के पास मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति नहीं’, HC में बोलीं पूर्व IAS पूजा खेडकर
हिट फिल्मों में किया काम, फिर निरहुआ संग जुड़ा नाम… अब कहां गायब हैं पाखी हेगड़े?
चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर फंसी बीजेपी! EC ने जारी किया नोटिस
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार