फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सौ शैया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती की गई नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया।
.
चंद्रवार गेट निवासी देवेश की तीन दिन की पुत्री अंशिका को बुखार आ गया था। परिजन सुबह उसे उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। यह देखकर वहां मरीजों और तीमारदारों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया। इस दौरान देवेश का कहना था, कि पहले तो चिकित्सक तेज बुखार होने पर उसके शरीर पर पानी फेरने के लिए कहते रहे। बुखार कम हुआ तो चिकित्सकों ने देरी से उपचार शुरू किया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सीएमएस बोले- मामले की जांच कराएंगे
इस मामले में सीएमएस डॉ. नवीन जैन का कहना है, कि हंगामा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे, तब तक परिजन शांत हो गए थे। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नवजात के शव को लेकर परिजन चले गए हैं।