फिरोजाबाद शहर में सोमवार को जश्ने ईद मीलादुन्नबी नबी के मौके पर दो प्रमुख जुलूसों का आयोजन हुआ। शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।
.
पहला जुलूस नैनी गिलास चौराहा से शुरू हुआ। इस जुलूस में शामिल लोगों ने आकाशवाणी रोड, रामगढ़ रोड, कश्मीरी गेट, अब्बास नगर, हसमत नगर, और 60 फुटा रोड नई आबादी से होते हुए विशाल जुलूस की शक्ल ले ली। हजारों की संख्या में बुजुर्ग, नौजवान, और बच्चे हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। छोटे हाथियों और ई-रिक्शा में साउंड डीजे लगाकर लोग नाचते और बजाते हुए जुलूस में शामिल हो रहे थे।
दूसरा जुलूस शाही मस्जिद मोहल्ला कटरा पठानान से शुरू हुआ। जुलूस का उद्घाटन करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस जुलूस में शाही मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली अफसर हुसैन, शाही मस्जिद के इमाम मोहम्मद आरिफ, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी, हाफिज मोहम्मद ताबिश खान, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट पांडे जी, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, और कई मौलाना इमाम मुफ्ती शामिल थे।
फिरोजाबाद में जुलूस निकाले गए।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम जुलूस शाही मस्जिद कटरा पठानान, कोटला पजामा, नई बस्ती कर्बला चौराहा, एमजी रोड, गांधी पार्क चौराहा, सेंट्रल चौराहा, घंटाघर, नालबंद चौराहा, उर्वशी रोड, मोहल्ला टीला, छपेटी, लंबी गली कोटला, लाल चौक से होते हुए शाही मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। दोनों जुलूसों के दौरान लोग नारे लगाते हुए और धार्मिक उत्साह के साथ शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए जुलूस में शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था ने जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित किया और किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।
फिरोजाबाद में जुलूस निकाले गए।