लखनऊ के खिलाड़ियों का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन। उत्तर प्रदेश की फिन स्वीमिंग टीम ने चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 में उम्दा प्रदर्शन के साथ एक स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य सहित आठ पदक अपने नाम किए। नई दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में
.
उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सत्यम साहनी ने जूनियर बालक वर्ग के 50 मीटर अपनिया के ग्रुप सी में स्वर्ण पदक जीता। 100 मीटर बाई फिन श्रेणी में जोगेंद्र प्रसाद ने मेडल जीता, जूनियर बालिका ग्रुप के 50 मीटर में अपनिया अदिति सिंह ने मेडल हासिल किया। 50 मी. अपनिया मास्टर वी शून्य श्रेणी में अमर अवस्थी ने जीता।
नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस रही। खिलाड़ियों में जो कमियां रही है उसे और बेहतर बनाया जाएगा। बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से खिलाड़ियों में कॉन्फिडेंस पैदा होता है। कई खिलाड़ी ऐसे है पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की कोशिश में जो कुछ कमी रह गई है उस पर मेहनत किया जाएगा। खिलाड़ियों की कमियों को ध्यान में रखकर आगे ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी टूर्नामेंट में और बेहतर परफॉर्मेंस कर सके।