Jindal Group: प्लेन में महिला से छेड़छाड़ करने वाले ऑफिसर पर ऐक्शन, जिंदल ग्रुप ने छुट्टी पर भेजा
नई दिल्ली. जिंदल समूह की एक कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी पर उनके साथ विमान में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के बाद अधिकारी को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है और तीसरे पक्ष के जरिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वल्कन ग्रीन स्टील ने एक बयान में कहा, ”हम अपनी कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी से जुड़े हाल के आरोपों से बेहद चिंतित हैं. हम स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और इससे अत्यंत गंभीरता, सावधानी, ईमानदारी और तत्परता के साथ निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
ओमान स्थित वल्कन ग्रीन स्टील (वीजीएस), वल्कन ग्रीन की इस्पात शाखा है और यह नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनियों के समूह का हिस्सा है. महिला यात्री का आरोप है कि जिंदल ग्रुप में काम करने वाले एग्जीक्यूटिव ने उसे मूवी क्लिप बताकर कुछ अश्लील वीडियो दिखाए थे.
शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद, जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कोलकाता से अबू धाबी की उड़ान में एक महिला यात्री द्वारा समूह की एक कंपनी के सीईओ के खिलाफ लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों की जांच करने का वादा किया था.
उन्होंने कहा था, “… संपर्क करने और इस बारे में बात करने के लिए धन्यवाद. आपने जो किया उसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे मामलों में हमारी नीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की है.”
जिंदल ने कहा, “मैंने तत्काल टीम को मामले की जांच करने को कहा और उसके बाद सख्त एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.” शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कोलकाता से अबु धाबी जा रही उड़ान में साथ यात्रा कर रहे जिंदल समूह के सीईओ ने कथित तौर पर उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया.
महिला ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा था, “मैं जिंदल स्टील के संस्थापक और सांसद नवीन जिंदल से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं ताकि बता सकूं कि किस तरह के लोग नेतृत्व की भूमिका में हैं. मैं इस बात को लेकर भी चिंतित हूं कि ताकत के मद में चूर यह उत्पीड़नकर्ता अपनी महिला कर्मियों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा.” महिला के आरोपों के मुताबिक, कंपनी के अधिकारी ने मूवी क्लिप के नाम पर कुछ अश्लील वीडियो भी उसे दिखाए थे.
Tags: Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED :
July 20, 2024, 22:41 IST