मथुरा के थाना महावन क्षेत्र के गांव बंदी के युवक की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। युवक गांव की रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया था। जिसके ब
.
थाना महावन क्षेत्र का मामला
थाना महावन क्षेत्र के बंदी गांव में मोनू पुत्र भीमसेन का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के रिश्ते घर वालों को मंजूर नहीं थे। जिसकी वजह से दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला लिया और 20 मई को दोनों भाग गए।
युवक की मौत के बाद जाम लगाते लोग
कॉलेज से युवती को भगा ले गया युवक
20 मई को युवती पढ़ने के बहाने बलदेव स्थित एक कॉलेज में पहुंची। यहां से वह जब देर शाम तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कॉलेज में लगे CCTV कैमरे में जब रिकॉर्डिंग को देखा तो युवती मोनू के साथ घूमती नजर आई। इसके बाद युवती के परिजनों ने मोनू पर उसे भागकर ले जाने का आरोप लगाते हुए बलदेव पुलिस से शिकायत की।
दतिया में मिली लोकेशन
मोनू और युवती की तलाश में जुटी पुलिस को दोनों की लोकेशन मध्य प्रदेश के दतिया में मिली। जिसके बाद मथुरा पुलिस दतिया पहुंची और दोनों को वहां के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पुलिस मोनू और युवती को बरामद कर वापस मथुरा के लिए चल दी। लेकिन रास्ते में मोनू की अचानक तबीयत खराब हो गई।
ग्वालियर के अस्पताल में हुई मौत
मोनू की तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उसे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा और वहां के सरकारी हॉस्पिटल में ले गई। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसका ग्वालियर में ही पोस्टमॉर्टम कराया और बुधवार की देर रात शव को लेकर मथुरा पहुंची।
युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम आक्रोशित लोगों को समझाते हुए
शव रखकर लगाया जाम
मोनू का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव को राया बल्देव रोड पर गांव के बाहर रख दिया और जाम लगा दिया। मोनू के भाई पंकज ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या रास्ते में पुलिस ने की है इसका दोबारा पोस्टमॉर्टम होना चाहिए।
3 घंटे बाद खोला जाम
जाम लगाने की सूचना मिलते ही सीओ महावन भूषण वर्मा,बल्देव,महावन, जमुनापार और राया पुलिस के साथ गांव बंदी पहुंच गए। जहां आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यवाही की मांग पर अड़े परिजन किसी की मानने को तैयार नहीं थे। रात करीब 10 बजे लगाया गया जाम 3 घंटे बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा देने के बाद खोल दिया गया।
जांच का दिया भरोसा
आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी पुलिस को देर रात सफलता मिली। महावन थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया कि परिजनों को समझाया गया। उनको भरोसा दिया गया है कि उनके मामले में निष्पक्ष जांच की जायेगी जो सही होगा उसके अनुसार कार्यवाही करेंगे।