Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Home प्रीति पाल का पैरालंपिक में जादू बरकरार, एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम किया रोशन

प्रीति पाल का पैरालंपिक में जादू बरकरार, एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम किया रोशन

by
0 comment

Curated byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Sep 2024, 12:47 am

भारत की प्रीति पाल ने पेरिस में पैरालंपिक में महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। यह उनका दूसरा पदक है, उन्होंने इससे पहले 100 मीटर टी35 प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था।

हाइलाइट्स

  • प्रीति पाल ने जीता पेरिस में एक और ब्रॉन्ज मेडल
  • T35 200 मीटर इवेंट में जीता प्रीति पाल ने मेडल
  • भारत ने पेरिस पैरालंपिक में जीत लिए कुल 6 मेडल

preethi pal

पेरिस: भारत की प्रीति पाल ने रविवार को 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। यह पेरिस पैरालंपिक का उनका दूसरा पदक है। प्रीति (23 वर्ष) का पेरिस में भारत का दूसरा पैरा एथलेटिक्स पदक भी है। टी35 में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समन्वय संबंधी विकार होते हैं। शुक्रवार को उन्होंने पैरालंपिक ट्रैक स्पर्धा में भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता था। उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था। पैरालंपिक के 1984 चरण के बाद से भारत ने जो भी एथलेटिक्स पदक जीते थे वो सभी फील्ड स्पर्धा से आए थे। बता दें कि प्रीति पाल मलटीपल यानी एक से ज्यादा पैरालंपिक मेडल जीतने वाली सिर्फ 7वीं भारतीय बनी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीति पाल के एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी और उनकी जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रीति पाल द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि। क्योंकि उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना दूसरा पदक जीता। वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण वास्तव में उल्लेखनीय है।’

भारत ने जीत लिए पेरिस पैरालंपिक में 6 मेडल

आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने कुल अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं। 1 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल अब तक भारत ने पेरिस पैरालंपिक में जीते हैं। अवनि लेखरा ने अब तक इस पैरालंपिक में भारत को एकमात्र गोल्ड मेडल जितवाया है। वहीं भारतीय शटलर नितेश कुमार और सुहास यथिराज ने भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया है। नितेश पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं जबकि सुहास पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल4 के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने हमवतन सुकांत कदम को सेमीफाइनल में हराया।
(भाषा के इनपुट के साथ)

राहिल सैयद

लेखक के बारे में

राहिल सैयद

राहिल सैयद नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। खेल में अधिक रूचि रखते हैं। इससे पहले वह क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर और तेज तर्रार के लिए काम कर चुके हैं।… और पढ़ें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.