प्रशांत किशोर पर तो बहुत नजर रहती है, पर इस अमेरिकी पोल पंडित ने बताया, BJP को मिल रही कितनी सीटें
/
/
/
प्रशांत किशोर पर तो बहुत नजर रहती है, पर इस अमेरिकी पोल पंडित ने बताया, BJP को मिल रही कितनी सीटें
लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. इस बीच देश-विदेश के जानेमाने चुनावी पंडित सीटों को लेकर अनुमान लगाने लगे हैं. एक दिन पहले ही देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा को मिलने वाली संभावित सीटों के बारे में अनुमान जताया था. अब इस बारे में एक अमेरिकी चुनावी पोल के जानकार का अनुमान सामने आ गया है. उन्होंने भाजपा को बीते 2019 से अधिक सीटें दी हैं. ऐसे में लगता है कि इस बार एनडीए का 400 पार का नारा काफी हद तक सही साबित हो जाएगा.
इस पॉलिटिकल साइंटिस्ट और चुनाव विशेषज्ञ का नाम इयॉन ब्रेमर है. उन्होंने समाचार चैनल एनडीटीवी प्रॉफिट से बातचीत में यह दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 305 (+/-10) सीटें मिलेंगी. यानी भाजपा को अधिकतम 315 और न्यूनमता 295 सीटें मिल सकती हैं.
इयॉन ब्रेमर यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक हैं. यह एक रिस्क एंड रिसर्च कंसल्टेंसी कंपनी है. उन्होंने भारत के आम चुनाव के बारे में कहा कि वैश्विक नजरिये से देखें तो केवल भारत का आम चुनाव पूरी तरह स्टैबल दिख है… वरना हर चीज यहां तक कि इस साल नवंबर में अमेरिका में होने वाला चुनाव भी समस्याओं से भरा हुआ दिख रहा है.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
May 22, 2024, 18:08 IST