गुजरात के मोरबी से ट्रेन में बैठकर प्रयागराज के मेजा में घर आ रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। भोपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। परिजन शव लेने के लिए रवाना
.
मेजा कोतवाली क्षेत्र के सलैया कला के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद यादव (38) पुत्र भोला नाथ यादव गुजरात के मोरबी स्थित पेपर मील कम्पनी में बतौर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे। वह घर आने के लिए ट्रेन में बैठे थे। इस दौरान भोपाल पहुंचने पर ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे। तभी अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए। इससे ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी बॉडी तीन पार्ट में कट गई।
स्थानीय भोपाल पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद कर शव की शिनाख्त की। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजन सूचना पर शव लेने के लिए भोपाल रवाना हो गये है। समाचार लिखे जाने तक परिजन भोपाल नहीं पहुंचे थे।