होमन्यूज़इंडियाप्रभु राम पर फिसली स्टालिन के मंत्री की जुबान, भड़के महंत बालक दास- अगर दम है तो…
प्रभु राम पर फिसली स्टालिन के मंत्री की जुबान, भड़के महंत बालक दास- अगर दम है तो…
DMK Leader On Lord Ram: डीएमके नेता एसएस शिवशंकर के विवादित बयान पर महंत बालक दास ने कहा कि हिंदू नरम स्वभाव के होते हैं, इसलिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं. अगर दम है तो मुसलमानों पर बोले के दिखाएं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 Aug 2024 04:06 PM (IST)
तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर (फाइल फोटो)
DMK Leader Remark On Lord Rama: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है. डीएमके नेता के इस दावे पर संत समाज ने नाराजगी जाहिर की और पातालपुरी के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा कि अगर इनके अंदर दम है तो मुसलमानों और मौलवियों पर बोलकर दिखाएं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, उन्होंने कहा, “इन मंत्री संत्री को न इतिहास का पता है और न भूगोल का. इन लोगों को धार्मिक ज्ञान भी नहीं है. ये लोग हर बयान अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के मकसद से देते हैं. जो मुंह में आता है, वो बोल देते हैं. इन लोगों की मूर्खता अपने चरम पर पहुंच चुकी है. ऐसे लोगों को भगवान सदबुद्धि दें. इन लोगों का पार्टी में रहना भी उचित नहीं है. ये लोग मंत्री बने बैठे हैं, लेकिन इन लोगों को राम जी के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता है.”
‘हिम्मत है तो मौलवियों और मुसलमानों पर बोलकर दिखाएं’
उन्होंने आगे कहा, ”अगर पता होता तो ये लोग इस तरह का बयान ही नहीं देते हैं. राम जी के संबंध में इतने सारे शास्त्र हैं, क्या इन लोगों को कभी इनके बारे में पढ़ा है. मुझे लगता है कि भगवान इन लोगों को दंड देंगे ही, लेकिन सरकार को भी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर इन लोगों में हिम्मत है, तो जरा मुस्लिम और मौलवी के बारे में बोलकर दिखाएं, ये लोग नहीं बोलेंगे. हिंदू नरम होता है, वो किसी भी प्रकार का हिंसा नहीं करना चाहता है. इसका ये योग फायदा उठाते हैं.”
क्या कहा था एमके स्टालिन के मंत्री ने?
दरअसल, डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री शिवशंकर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान राम मंदिर पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भगवान राम से जुड़ा कोई भी ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है. जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि भगवान राम का कोई अस्तित्व हो. उनके इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है.
ये भी पढ़ें: एमके स्टालिन की बढ़ी मुश्किलें! मद्रास हाई कोर्ट ने खोल दी इस पुराने केस की फाइल
Published at : 03 Aug 2024 04:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अमित शाह पर भड़के उद्धव ठाकरे, दे दिया नया नाम, ‘सत्ता जिहाद’ पर भी आया बड़ा बयान
इंश्योरेंस कंपनियों को केरल लैंडस्लाइड पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के निर्देश, तेजी से करना होगा क्लेम सेटलमेंट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
हिन्दू महासभा से जुड़े दो युवकों ने ताजमहल में कब्रों पर चढ़ाया गंगाजल, CISF ने किया गिरफ्तार
रॉयल फैमिली की इस हसीना का वीडियो हो गया था लीक, बॉलीवुड पड़ा था छोड़ना, अब कर रही ये काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE