हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थपॉल्यूशन के मामले में पाकिस्तान का नहीं कोई मुकाबला, जानें 1900 AQI में सांस लेना कितना ज्यादा खतरनाक
पॉल्यूशन के मामले में पाकिस्तान का नहीं कोई मुकाबला, जानें 1900 AQI में सांस लेना कितना ज्यादा खतरनाक
WHO ने एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के 400 लेवल को ही सेहत के लिए खतरनाक माना है. इससे कई गंभीर खतरे हो सकते हैं. ऐसे में जब लाहौर का AQI 1900 के लेवल पर पहुंच गया है तो पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है.
By : कोमल पांडे | Updated at : 04 Nov 2024 03:02 PM (IST)
पाकिस्तान में पॉल्यूशन से हाल बेहाल
Source : Instagram
High AQI Risk : दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है और हर किसी की चिंता बढ़ गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पॉल्यूशन के मामले में पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है.
लाहौर का एक्यूआई शनिवार को 1900 दर्ज की गई, जो दिल्ली से भी 5 गुना ज्यादा है. यह स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तय स्तर कई गुना ज्यादा है. रविवार को लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम लिस्ट में टॉप पर रहा. वहां की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि हाय तौबा मच गई है. यह प्रदूषण का गंभीर स्तर है. ऐसे में आइए जानते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स 1900 तक पहुंचने पर सांस लेना कितना खतरनाक
AQI का हाई लेवल क्यों खतरनाक है
एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI से प्रदूषण का स्तर मापा जाता है. इसके जरिए हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड (CO), ओजोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), पार्टिकुलेट मैटर यानी PM 2.5 और पीएम 10 पोल्यूटेंट्स चेक की जाती है. इस पर जीरो से 500 तक की रीडिंग होती है. हवा में पॉल्यूटेंट्स जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर भी उतना ही ज्यादा होगा. जितनी ज्यादा एक्यूआई, उतनी जहरीली हवा. वैसे तो 200-300 तक AQI भी सेहत के लिए खराब ही माना जाता है लेकिन लाहौर में तो यह खतरे के निशान के भी काफी ऊपर चला गया है.
ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव
कितना AQI सेहत के लिए खतरनाक (WHO के अनुसार)
0-50 (सांस लेने के लिए बेहतर हवा)
51-100 (सेंसेटिव लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है)
101-200 (अस्थमा और दिल के मरीजों के लिए खतरनाक)
201-300 (यह खराब स्तर होता है, इसमें हर किसी को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है)
301-400 (यह बेहद खतरनाक स्तर होता है, इसमें फेफड़ों और सांस की बीमारियों का खतरा रहता है)
401-500 (बेहद गंभीर स्तर होता है, इसमें बीमार लोगों को तो बहुत दिक्कतें होती ही हैं, सेहतमंद लोग भी बीमार पड़ने लगते हैं)
AQI का 1900 होना कितना गंभीर
1900 AQI से सेहत को कितना खतरा
सांस रूक सकती है.जिंदा रह पाना भी मुश्किल
सांस की गंभीर बीमारियां जैसे- अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और लंग कैंसर हो सकता है.
दिल की धड़कन रूक सकती है और हार्ट अटैक आ सकता है.
इतना पॉल्यूशन दिमाग को डैमेज कर सकता है.
मेमोरी लॉस और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा
गर्भवती महिलाओं में गर्भपात का खतरा होता है.
इतनी जहरीली हवा से बांझपन की समस्या हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 04 Nov 2024 03:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बदल गई उपचुनावों की तारीख! जानें यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर क्या बोला चुनाव आयोग
CIA भारत, बांग्लादेश, म्यांमार को अलग ईसाई देश बनाना चाहती है? मिजोरम CM के बयान से बढ़ी चिंता
महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला का तबादला, कांग्रेस की शिकायत पर ECI ने लिया एक्शन
’10 किलो वजन कम कर फिर राहुल गांधी से मिलना’, भरी सभा में कांग्रेस के किस सीनियर नेता ने जीशान सिद्दीकी से कही थी ये बात
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी