हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापॉलिटिक्स में आने को इच्छुक युवाओं ने नरेंद्र मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा? Mann ki Baat में PM ने बताया
पॉलिटिक्स में आने को इच्छुक युवाओं ने नरेंद्र मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा? Mann ki Baat में PM ने बताया
Mann Ki Baat: PM मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से बात की. इस दौरान PM मोदी ने कहा कि देश के युवा राजनीती में आने के लिए तैयार हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 25 Aug 2024 12:32 PM (IST)
PM मोदी (फाइल फोटो)
Source : twitter
Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी ने आज ( 25 अगस्त) को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. यह मन की बात का 113वां एपिसोड था. इस दौरान PM मोदी ने कहा, ‘हमारे देश के युवा बड़ी संख्या में राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है.’
PM मोदी ने कहा, ‘इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है. मेरी इस बात पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया आई है.’
राजनीती में आने को तैयार हैं युवा-PM
पीएम मोदी ने कहा, इस साल मैंने लाल क़िले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया था. इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौक़े और सही मार्गदर्शन की तलाश है. मुझे इस विषय पर कई युवाओं के पत्र मिले हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन मिल रहा है. लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं. इसमें कई युवाओं ने लिखा कि अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में प्रवेश नहीं कर सके. ‘
सुझाव भेजने के लिए PM मोदी ने किया सभी का धन्यवाद
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद करता हूं . मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनकी कोई राजनतिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा.’
इस साल मैंने लाल किले से बिना Political background वाले एक लाख युवाओं को Political system से जोड़ने का आह्वाहन किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है।
इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही… pic.twitter.com/h9J4uFh88i
— BJP (@BJP4India) August 25, 2024
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेकों लोग सामने आए थे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्टभूमि नहीं थी. उन्होनें खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था. आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी स्पिरिट की जरूरत है. मैं अपने सभी युवा साथियों को कहूंगा इस अभियान से जरूर जुड़ें.
Published at : 25 Aug 2024 12:32 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कोलकाता रेप कांड के आरोपी संजय रॉय का जेल में पॉलीग्राफी टेस्ट जारी, पूछे जा सकते हैं ये बड़े सवाल
रीम शेख हुई इस बीमारी का शिकार, बोलीं- ‘दुआओं में याद रखना…’
स्पेस में सुनीता विलियम्स का बीतेगा 2024! NASA ने कर दिया साफ, जानें- धरती वापसी पर क्या कहा
शमी के न्यू लुक और सानिया मिर्जा की पोस्ट ने मचाया बवाल, फैंस बोले- अब तो…
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन मल्होत्राएक्टर