हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वपृथ्वी को आज मिलेगा एक और ‘चंद्रमा’, जानें क्या है मिनी मून और असली वाले से कितना अलग
पृथ्वी को आज मिलेगा एक और ‘चंद्रमा’, जानें क्या है मिनी मून और असली वाले से कितना अलग
Moon Asteroid 2024 PT5: यह एस्टेरॉयड लंबे समय से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के पास था. हालांकि इसे पूर्ण चांद नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह धरती के चारों ओर एक पूरा चक्कर नहीं लगाएगा.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 29 Sep 2024 05:41 PM (IST)
सांकेतिक तस्वीर
Source : NASA
Moon Asteroid 2024 PT5 : पृथ्वी को जल्द ही दो चांद मिलने वाला है, क्योंकि एक एस्टेरॉयड उसकी कक्षा में प्रवेश करने जा रहा है. वैज्ञानिक इस घटना को “मिनी मून” कह रहे हैं. हालांकि, यह घटना महज कुछ महीनों के लिए ही होगी और इसे नंगी आंखों से देख पाना संभव नहीं होगा. इसे केवल विशेष दूरबीनों के जरिए से देखा जा सकेगा. ये घटना खगोल प्रेमियों के लिए रोमांचक हो सकती है.
कब देख सकेंगे ‘दूसरा चांद’
यह एस्टेरॉयड 29 सितंबर यानी आज पृथ्वी के सबसे करीब आएगा और 25 नवंबर तक पृथ्वी की कक्षा में रहेगा. इस एस्टेरॉयड की पृथ्वी से दूरी चंद्रमा से अधिक होगी, इसलिए इसका पृथ्वी से टकराने का कोई खतरा नहीं है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका आकार लगभग 11 मीटर है, जो धरती पर किसी प्रकार का गंभीर खतरा पैदा नहीं करेगा. इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 पीटी 5 है और यह पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह के तौर पर में लगभग दो महीने तक पृथ्वी की कक्षा में रहेगा. एस्टेरॉयड 2024 PT5 कुछ समय के लिए पृथ्वी के करीब रहेगा और इसके गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में आकर नवंबर तक हमारे ग्रह का चक्कर लगाएगा.
वैज्ञानिकों ने इसे मिनी मून कहा है, क्योंकि यह कुछ आवश्यक खगोलीय मानदंडों को पूरा करता है, हालांकि यह असली चंद्रमा के मुकाबले बहुत छोटा है. इसकी लंबाई लगभग एक स्कूल बस के बराबर मानी जा रही है.
धरती ने अबतक कितने देखे कितने ‘चांद’?
इससे पहले भी धरती को कई बार मिनी मून मिला है. सबसे पहला मिनी मून 1991 में देखा गया था. यह एस्टेरॉयड लंबे समय से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के पास था और इसके परिणामस्वरूप इसका रास्ता बदल गया है. हालांकि इसे पूर्ण चांद नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह धरती के चारों ओर एक पूरा चक्कर नहीं लगाएगा. इसके बजाय, यह लगभग 55 दिनों तक घोड़े की नाल के आकार में पृथ्वी के चारों ओर घूमेगा. इसके बाद यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नसरल्लाह की मौत का भारत में विरोध! इजरायल पर भड़का जमात-ए-इस्लामी हिंद, बोला- ये कायरतापूर्ण नरसंहार
Published at : 29 Sep 2024 05:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ईरान के इस ‘विभीषण’ ने लगवा दी नसरल्लाह की लंका! रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
कौन होगा मध्य प्रदेश का अगला मुख्य सचिव? राजेश राजौरा के साथ ये दो नाम रेस में शामिल
करण या जॉन नहीं इस शख्स के प्यार में बिपाशा बसु बन गई थीं शाकाहारी
करियर की शुरुआत में इस एक्टर के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, करने पड़े थे छोटे-मोटे रोल्स
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार