कर्मों का फल भुगतने को रहें तैयार…पृथ्वी की चाल में बदलाव से महागड़बड़ी, अब पहले जैसे नहीं रहेंगे दिन और रात
/
/
/
कर्मों का फल भुगतने को रहें तैयार…पृथ्वी की चाल में बदलाव से महागड़बड़ी, अब पहले जैसे नहीं रहेंगे दिन और रात
कर्मों का फल भुगतने को रहें तैयार…पृथ्वी की चाल में बदलाव से महागड़बड़ी, अब पहले जैसे नहीं रहेंगे दिन और रात
नई दिल्ली. इंसान के कर्मों का कड़वा फल अब सामने आने लगा है. क्लाइमेट चेंज की वजह से पूरा मानव समुदाय को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. पोलर रीजन में बर्फ पिघलने की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. इसका असर अब पृथ्वी की गति (Earth Rotation) पर भी पड़ने लगा है. नए अध्ययन में पता चला है कि पृथ्वी की चाल धीमी पड़ रही है. इसका असर दिन और रात की अवधि पर पड़ने वाला है. ग्रीनलैंड और अंटार्कटिक क्षेत्र में बर्फ के पिघलने की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. तापमान में वृद्धि की वजह से ऐसा हो रहा है. पानी इक्वेटर यानी भूमध्य रेखा की तरफ जा रहा है, जिसके चलते पृथ्वी के द्रव्यमान यानी मास में वृद्धि दर्ज की गई है. इसका असर पृथ्वी की गति पर पड़ा है.
Tags: Climate Change, International news, National News, Science news
FIRST PUBLISHED :
July 17, 2024, 19:15 IST