‘मोदी से सारी दुनिया प्यार करती है…’ पीएम ने फोन कर दी जीत की बधाई, डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर की तारीफ
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि ‘अपने मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई और उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है.’ सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन किया था. कांग्रेस के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत और शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी.
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है. उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं.’ डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की.
डोनाल्ड ट्रंप अगले साल बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की यात्रा करेंगे. दरअसल भारत में साल 2025 में क्वाड लीडर्स समिट होना है, जिससे हिस्सा लेने के लिए ट्रंप भारत आएंगे. इस सम्मेलन से इतर सदस्य देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के प्रमुखों की मुलाकात का रिवाज रहा है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि पीएम मोदी से उनकी खास मुलाकात होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से भारत हो सकता है परेशान, समझें सारी वजह
इससे पहले पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने वाले हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नया करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और दुनिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.’
Tags: Donald Trump, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, US elections
FIRST PUBLISHED :
November 6, 2024, 23:01 IST