- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Beaten Up For Asking For Puri And Keeping Shoes
पूड़ी मांगने व जूते रखने पर मारपीट
खंडवा37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा | पंगत में पूड़ी मांगने व बिस्तर पर जूते रखने पर मारपीट के मामले में जावर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जावर पुलिस के मुताबिक अंकित पिता आशीष लाड़ निवासी जावर ने शिकायत की कि अजय दरबार निवासी माथनी बुजुर्ग ने जावर स्थित होटल में बिस्तर पर जूते रखने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे मामले में फरियादी अनुराग पिता दीपक राठौड़ ने शिकायत की कि ग्राम पिपल्या फूल में एक शादी समारोह में पूड़ी मांगने पर कृष्णपाल पिता जयपाल मंडलोई, नरेंद्र पिता इंदरसिंह मंडलोई ने उसके साथ मारपीट की।
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें