IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, UPSC में नाम और उम्र दोनों में किया बड़ा खेल
/
/
/
IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, UPSC में नाम और उम्र दोनों में किया बड़ा खेल
IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर पर अब अपने नाम और उम्र दोनों में बदलाव का आरोप लगा है. पूजा खेडकर ने अपने दो अलग अलग नामों का उपयोग किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पूजा ने केवल नाम ही नहीं, अपनी उम्र में भी गड़बड़ी की है. टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूजा खेडकर ने जब वर्ष 2019 में संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी प्री के लिए आवेदन किया तो उन्होंने अपना नाम खेडकर पूजा दिलीप राव के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया. तब इसी नाम से उनका अपवाइंटमेंट साई में ओबीसी के पीडब्ल्यूबीडी के तहत होगा. इसके बाद वर्ष 2022 में जब उन्हें यूपीएससी के तहत सर्विस एलोकेट हुई और उनका चयन आईएएस के रूप में हो गया, तो उनका नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर हो गया.
पहले डॉक्टर लिखा, बाद में हटा दिया
इस संबंध में सेंट्रल एडमिस्ट्रेटीव ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच के 23 फरवरी 2023 के एक ऑर्डर में उनका नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर मेंशन किया गया है. इधर टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक पूजा खेडकर ने जहां वर्ष 2020 में डॉ खेडकर पूजा दिलीपराव के रूप में आवेदन किया है और अपनी उम्र 30 साल बताई है. वहीं वर्ष 2023 में उनका नाम बदलकर मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर हो गया है और उनकी उम्र 31 वर्ष दिखाई गई है. टाइम्स नाउ ने इस संबंध में दस्तावेज होने का दावा भी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में पूजा ने अपने नाम से पहले डॉक्टर और नाम के बाद अपने पिता दिलीप राव का नाम लिखा है जबकि वर्ष 2023 में पूजा ने अपना नाम बदलकर मिस मनोरमा लिखा है और इसके आगे अपनी मां मनोरमा देवी के बाद अपने पिता का नाम लिखा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम के पहले से डॉक्टर हटा दिया है.
2020 में 30 साल, 2023 में 31 साल बताई उम्र
पूजा खेडकर ने वर्ष 2020 में जहां खुद की उम्र जहां 30 साल बताई है वहीं वर्ष 2023 में उन्होंने खुद को 31 साल का बताया है यानि कि तीन साल बीतने के बाद भी पूजा खेडकर की उम्र एक साल ही बढी हुई दिखाई गई है. बता दें कि इसके अलावा भी पूजा खेडकर को लेकर कई तरह के विवाद चल रहे हैं पूजा खेडकर पर जहां अपने फर्जी मेडिकल डॉक्यूमेंटस लगाने के आरोप लगे हैं वहीं उन पर नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी का भी गलत डॉक्यूमेंटस लगाने के आरोप है पूजा खेलकर के मामले की जांच केंद्रीय समिति की टीम कर रही है
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topper, Upsc topper 2022
FIRST PUBLISHED :
July 16, 2024, 15:02 IST