शाहजहांपुर में शहर के इकलौते अंबा सिनेफ्लेक्स में पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग ने रविवार को भारी भीड़ जुटाई। दर्शकों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गली में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के चलते भीषण जाम लग गया, जिसस
.
सिनेफ्लेक्स में अफरा-तफरी और जाम
अंबा सिनेफ्लेक्स पतली गली में स्थित है, जहां रविवार शाम फिल्म देखने पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने वाहन खड़े कर दिए। परिसर के अंदर पार्किंग की जगह खत्म होने पर गली में ही वाहन खड़े किए गए, जिससे पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया। जाम में फंसे लोगों ने प्रबंधन और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
मारपीट का वीडियो वायरल
सिनेफ्लेक्स के अंदर युवकों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद टिकट की कालाबाजारी को लेकर हुआ। वीडियो में कुछ युवक एक-दूसरे को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं।
अंबा सिनेफ्लेक्स: आग के बाद फिर शुरू हुआ संचालन
शाहजहांपुर का अंबा सिनेफ्लेक्स कुछ समय पहले आग लगने से पूरी तरह जल गया था। मरम्मत के बाद इसे हाल ही में फिर से शुरू किया गया, और पुष्पा 2 इसकी पहली फिल्म बनी। लेकिन भारी भीड़ के बावजूद प्रबंधन ने पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए कोई इंतजाम नहीं किया।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
भीड़ और जाम के बावजूद पुलिस प्रशासन की तैनाती नहीं की गई। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई और यातायात सुचारू किया गया। हालांकि, मारपीट की जानकारी से उन्होंने इनकार किया है।
स्थानीय लोग परेशान, प्रबंधन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और दर्शकों ने प्रबंधन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई। टिकट ब्लैकिंग और भीड़ के चलते अफरा-तफरी का माहौल रहा। सिनेफ्लेक्स प्रबंधन और प्रशासन की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।