भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक विवाह समारोह में शराब पीकर अराजकता फैलाए जाने की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस मामले में तीन महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शनिवार शाम पुलिस को वाराणसी के चौबेपुर से भदोही के महजूदा गांव की चौहान बस्ती में आई एक बारात में वर और वधू पक्ष के लोगों द्वारा शराब पीकर मारपीट और हंगामा किए जाने की सूचना मिली थी।
तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई की
उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां शराब के नशे में कई लोग सड़क पर इधर-उधर लेटे मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जब उन लोगों को सड़क से हटाने की कोशिश की, तो उन्होंने शोर मचाते हुए कहा कि पुलिस उनसे मारपीट कर रही है। इस पर वर-वधू पक्ष के लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करके तीनों पुलिसकर्मियों राधेश्याम, विकास और अवधेश पाठक की पिटाई शुरू कर दी।
10 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
उन्होंने कहा कि भीड़ से घिरे तीनों पुलिस कर्मियों ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, तो भीड़ ने लाठियों से प्रहार कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कुछ देर तक पीछा करते हुए पथराव किया। इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया और रविवार तक तीन महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।