पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। इसे लेकर सभी प्रांतों में माहौल तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनवरी में भोपाल में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संगठन का दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्
.
संगठन के भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल बताते हैं कि पारिवारिक पेंशन,वरिष्ठता व पुरानी पेंशन को लेकर संगठन बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहा है। इसी कड़ी में सभी प्रांत में माहौल तैयार किया जा रहा है। भोपाल के अधिवेशन में मध्य प्रांत में आंदोलन की रणनीति पर बात होगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव परमानंद डेहरिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया, सलाहकार हीरालाल सेन सहित अन्य पदाधिकारी अपने विचार रखेंगे। अधिवेशन में भोपाल जिले के सभी विभागों के एनपीएस (NPS) कर्मचारी शामिल होंगे। इन कर्मचारियों को अधिवेशन में समझाया जाएगा कि उनके और उनके परिवार के लिए पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है।
पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी का मौलिक अधिकार है और इसी से बुढ़ापा सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने भोपाल और मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से अधिवेशन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।