Airport News: पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां से विमानों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है. लिहाजा, पुणे एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले लगभग हर मुसाफिर के मन में अब दो सवाल खड़े होने लगे हैं.
पहला- नई टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट ऑपरेशन अब तक शुरू क्यों नहीं हुए हैं. दूसरा- अत्याधुनिक सहूलियतों से लैस इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट में बोर्ड करने में लिए उन्हें अभी कितना इंतजार करना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके इन सवालों पर पुणे से लेकर दिल्ली तक के अधिकारियों का क्या जवाब हैं…
नई टर्मिनल बिल्डिंग की क्या है वर्तमान स्थिति?
पुणे एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नई टर्मिनल बिल्डिंग में तकनीकी पहलू से जुड़े सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. टर्मिनल गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक डिजी यात्रा से जुड़े उपकरण, चेकइन काउंटर, इमीग्रेशन काउंटर, प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक से जुड़े सुरक्षा उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड सहित टर्मिनल ऑपरेशन से जुड़ी सभी चीजें टर्मिनल ऑपरेशन के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
नई टर्मिनल बिल्डिंग में कब से शुरू होंगे ट्रायल रन?
पुणे एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ऑपरेशनल रेडीनेस एण्ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन (ORAT) सर्टिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है, जिसके तहत चेकइन से लेकर बोर्डिंग गेट तक टर्मिनल परिचालन से जुड़े उपकरणों सफल परीक्षण किया जा चुका है. इसके अलावा, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ मिलकर टेस्ट लेन की प्रकिया जारी है, जिससे टर्मिनल ऑपरेशन से पहले सभी संभावित बाधाओं का पता लगाकर उसे दूर किया जा सके.
क्या टर्मिनल बिल्डिंग को मिल गई हैं सभी क्लियरेंस?
क्या पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज (बीसीएएस) की तरफ से सभी क्लियरेंस मिल गई हैं? तो इस सवाल का जवाब है कि डीजीसीए की तरफ से विमानों के परिचालन से जुड़ी सभी क्लियरेंस पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को मिल चुकी हैं. हालांकि, बीसीएएस की तरफ से टर्मिनल के फूड एंड बेवरेज शॉप्स को क्लियरेंस मिलना बाकी है.
क्या सीआईएसएफ तैनाती की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी?
पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में सीआईएसएफ की तैनाती अभी तक नहीं हो सकी है. दरअसल, मौजूदा टर्मिनल में सीआईएसएफ के करीब 500 अधिकारी-जवान तैनात हैं. चूंकि पुराने टर्मिनल से नए टर्मिनल में चरणवद्ध तरीके से एयरलाइंस की शिफ्टिंग होगी, लिहाजा दोनों टर्मिनल में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती जरूरी होगी. इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की मांग एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से रखी गई है. अब पुणे एयरपोर्ट को कितने अतिरिक्त जवान मिलेंगे, इसका निर्धारत बीसीएएस, एएआई और सीआईएसएफ की संयुक्त कमेटी करेगी.
कब तक शुरू हो सकेगा नई बिल्डिंग से फ्लाइट ऑपरेशन?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीसीएएस की अप्रूवल और सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवान आने के बाद ही नए टर्मिनल से विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. इन दोनों प्रक्रियाओं के पूरा होने के एक सप्ताह से दस दिनों के भीतर पुणे एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Pune news
FIRST PUBLISHED :
May 6, 2024, 14:08 IST