हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री MDR रामचंद्रन का 90 साल की उम्र में निधन, तीन दिन का शोक
MDR Ramachandran Passed Away: सात बार विधायक रहे रामचंद्रन 16 जनवरी 1980 से 23 जून 1983 तक और 8 मार्च 1990 से 2 मार्च 1991 तक CM रहे. बाद में, वह DMK छोड़कर 2000 में कांग्रेस में शामिल हो गए.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 09 Dec 2024 08:58 AM (IST)
पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम (बाएं) ने रामचंद्रन (दाएं) के निधन पर जताया दुख
Source : X/@ExcmPuducherry
Former CM MDR Ramachandran Passed Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन का रविवार शाम (8 दिसंबर 2024) को खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पूर्व सीएम के लिए तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि पुडुचेरी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए तीन दिनों का शोक मनाएगी और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.” रामचंद्रन ने 1969 में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के टिकट पर नेट्टप्पक्कम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वेंकटसुब्बा रेड्डी को हराया और पहली बार विधायक चुने गए.
DMK और AIADMK से भी रह चुके हैं विधायक
बाद में उन्होंने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और DMK और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) दोनों का प्रतिनिधित्व किया. वह सात बार विधायक रहे. उन्होंने 1974 और 1977 में AIADMK की ओर से, 1980, 1985, 1990 में DMK की ओर से और फिर 2001 में AIADMK की ओर से मन्नादीपट्टू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जब वह DMK के साथ थे, तब उन्होंने दो मौकों पर केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह 16 जनवरी 1980 से 23 जून 1983 तक और 8 मार्च 1990 से 2 मार्च 1991 तक सीएम रहे. बाद में, रामचंद्रन ने DMK छोड़ दी और 2000 में कांग्रेस में शामिल हो गए. यहां वह 11 जून 2001 से 26 मई 2006 तक पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष रहे. उन्होंने पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया गहरा दुख
पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य वी. वैथिलिंगम ने रामचंद्रन के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. वैथिलिंगम ने पीटीआई को बताया कि रामचंद्रन ने अपना जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. वह गरीबों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध थे. उन्होंने विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया था. वैथिलिंगम ने कहा कि उनका निधन कांग्रेस के लिए एक क्षति है और उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें
सपा और कांग्रेस में कलह बढ़ी! सपा नेता बोले- ‘राहुल गांधी में नेतृत्व का घोर अभाव, अब नहीं सुधरेंगे’
Published at : 09 Dec 2024 08:58 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Live: अमेरिका ने की ISIS के ठिकानों पर बमबारी, कहा-आतंकी समूह को नहीं उठाने देंगे मौके का फायदा
‘सौ करोड़ हिंदू हैं और आधे भी सड़क पर उतर आएं तो दुनिया…’, अद्वैत चैतन्य महाराज का बड़ा बयान
मोटी कहकर शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ के लिए फराह खान ने कर दिया था रिजेक्ट
क्यों फ्लॉप हो रही है रोहित शर्मा की कप्तानी? हरभजन सिंह ने दिया चौंकाने वाला जवाब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक