Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश पीएम मोदी ने हैदराबाद में नहीं किया AIMIM का समर्थन, फेक वीडियो वायरल

पीएम मोदी ने हैदराबाद में नहीं किया AIMIM का समर्थन, फेक वीडियो वायरल

by
0 comment

Fact Check: पीएम मोदी ने हैदराबाद में नहीं किया AIMIM का समर्थन, फेक वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का फेक वीडियो वायरल हो रहा है. (Image- logicallyfacts.com)
सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का फेक वीडियो वायरल हो रहा है. (Image- logicallyfacts.com)

Logically Fact Check: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर पीएम मोदी को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का समर्थन करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तेलंगाना कह रहा है कांग्रेस नक्को (नहीं), बीआरएस नक्को, बीजेपी नक्को, एमआईएम को इच वोट देंगे. एमआईएम को जिताएंगे.”

वीडियो पर एक टेक्स्ट लिखा है: “मोदी ने हैदराबाद में एआईएमआईएम को किया सपोर्ट.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स हैदराबाद में मोदी द्वारा औवेसी की पार्टी का समर्थन करने का दावा कर रहे हैं.

हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो संपादित है. मूल वीडियो में प्रधानमंत्री ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने को कहा था.

फैक्ट चेक
Logically फैक्ट चेक की टीम ने वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स के माध्यम से खोजबीन की, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मई, 2024 के वीडियो में वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला. इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह 10 मई को हैदराबाद में हुई बीजेपी रैली का है.

Lok Sabha Elections 2024 , Vote for Notes , Fact Check , Viral Video , Viral Photo , Viral Message , लोकसभा चुनाव 2024 , फैक्ट चेक , वायरल वीडियो , वायरल फोटो, PM Modi News, Narendra Modi News, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi News, PM Modi Viral Video, Hyderabad News, Telangana Election, Telangana News,

इस वीडियो में 12:49 की समयावधि पर पीएम मोदी स्थानीय बोली “दक्खनी” में कहते हैं- “तेलंगाना कह रहा है कांग्रेस नक्को (नहीं), बीआरएस नक्को, एमआईएम नक्को, बीजेपी कोइच वोट देंगे (बीजेपी को ही वोट देंगे), बीजेपी को जिताएंगे.”

जांच के दौरान पाया कि वायरल वीडियो में ‘बीजेपी’ शब्द को काटकर उसकी जगह ‘एमआईएम’ को जोड़ा गया है, जिससे ये लगे कि पीएम मोदी ने एमआईएम का समर्थन किया है. जबकि मूल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि उन्होंने तेलंगाना की जनता के हवाले से बीजेपी को वोट देकर जिताने की बात कही थी. इसके अलावा, पूरे भाषण में कहीं भी मोदी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का समर्थन नहीं किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए बीजेपी के प्रचार के आखिरी चरण के तहत दक्खनी बोली में यह बयान दिया था. पीएम मोदी के भाषण के इसी हिस्से का जिक्र ‘द स्टेट्समैन’ और ‘सियासत डेली’ समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है.

तेलंगाना के हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को समर्थन देने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो पूरी तरह से सम्पादित है. दरअसल, उन्होंने बीजेपी को वोट देकर जिताने की बात कही थी. इसलिए हम वायरल दावे को गलत मानते हैं.

(This story was originally published by logicallyfacts.com. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by News18india.com staff)

Tags: Hyderabad News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi

FIRST PUBLISHED :

May 13, 2024, 15:13 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.