Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home देश पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन,प्रधानमंत्री ने खुद बताया

पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन,प्रधानमंत्री ने खुद बताया

by
0 comment

पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन, क्‍या हुई बात? प्रधानमंत्री ने खुद बताया

पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन, क्‍या हुई बात? प्रधानमंत्री ने खुद बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यूक्रेन के दौरे पर गए थे, तो पूरी दुनिया की नजर उन पर थी. क्‍योंक‍ि सबको उम्‍मीद थी क‍ि शायद पीएम मोदी वहां से युद्ध विराम का कोई मैसेज लेकर आएंगे. उनके लौटते ही सोमवार को अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन का पीएम मोदी को कॉल आया. दोनों नेताओं ने द्व‍िपक्षीय संबंधों पर लंबी चर्चा की. इस बीच ये भी बताया गया क‍ि पीएम मोदी और अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई है. पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटने के बाद बाइडन से उनकी बातचीत के कूटनीत‍िक मायने हैं.

बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, आज अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन से फोन पर बात की. हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया. हमने बांग्लादेश की स्थिति और वहां बंगाली हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी चर्चा की.

Spoke to @POTUS @JoeBiden on phone today. We had a detailed exchange of views on various regional and global issues, including the situation in Ukraine. I reiterated India’s full support for early return of peace and stability.

We also discussed the situation in Bangladesh and…

— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024

बांग्‍लादेश में रह रहे ह‍िन्‍दुओं की सुरक्षा पर बात
पीएम मोदी ने कहा, हमने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. दोनों नेताओं ने क्वाड ढांचे को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जताई. सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि दोनों नेताओं ने इस बात पर ज्‍यादा चर्चा क‍ि क‍िस तरह दोनों देश मिलकर काम करें ताक‍ि लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ पहुंचा सकें.

ये बातचीत अहम क्‍यों
पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपत‍ि बाइडेन को इस बात के ल‍िए धन्‍यवाद दिया क‍ि भारत-अमेर‍िका के बीच रणनीत‍िक भागीदारी बढ़ रही है. इसके ल‍िए उनके प्रयासों की सराहना भी की. आगे भी दोनों नेताओं ने कांटेक्‍ट में बने रहने पर सहमत‍ि जताई. विदेशी मामलों के जानकार इस बातचीत को रूस-यूक्रेन युद्ध के नजर‍िये से बेहद अहम मान रहे हैं. अमेर‍िका यूक्रेन का सहयोगी देश है. रूस से जंग में भी वो यूक्रेन को काफी मदद मुहैया करा रहा है. वो सीधे रूस से बातचीत नहीं कर सकता. इसल‍िए भारत इस मामले में अहम भूम‍िका अदा कर सकता है. उधर, कहा जा रहा है क‍ि बांग्‍लादेश में जो कुछ हुआ है, उसके ल‍िए अमेर‍िका जिम्‍मेदार है. ऐसे में वहां रह रहे ह‍िंंदुओं की सुरक्षा के ल‍िए अमेर‍िका से बातचीत अहम होगी.

Tags: Joe Biden, PM Modi, Russia ukraine war

FIRST PUBLISHED :

August 26, 2024, 22:24 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.