होमन्यूज़इंडियापीएम मोदी के पास पहुंची संगठन की ‘चार्जशीट’, जानें भूपेंद्र चौधरी ने की क्या-क्या शिकायतें?
पीएम मोदी के पास पहुंची संगठन की ‘चार्जशीट’, जानें भूपेंद्र चौधरी ने की क्या-क्या शिकायतें?
भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजहों की जानकारी दी. इतना ही नहीं उन्होंने यूपी सरकार के दो विभागों गृह और सूचना का विशेष तौर पर जिक्र किया.
By : अभिषेक उपाध्याय | Updated at : 18 Jul 2024 09:46 AM (IST)
भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पीएम मोदी से की थी मुलाकात
पीएम मोदी के पास पहुंची संगठन की ‘चार्जशीट’, जानें भूपेंद्र चौधरी ने की क्या-क्या शिकायतें? उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र चौधरी की ये बैठक करीब सवा घंटे तक चली. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को यूपी के जमीनी हालत की जानकारी दी. साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की वजह और कार्यकर्ताओं की स्थिति को लेकर भी जानकारी दी.
पीएम मोदी के साथ बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने यूपी सरकार के दो महकमों गृह और सूचना का विशेष तौर पर जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि दोनों ही विभागों की कार्यप्रणाली से संगठन और कार्यकर्ताओं दोनों को नुकसान पहुंच रहा है. गृह विभाग के तहत पुलिस की निरंकुश और बेलगाम कार्यवाहियों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना विभाग के तहत पार्टी के नेताओं के ही चरित्र हनन की साजिश चल रही है.
‘कड़े फैसले लेने की जरूरत’
भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की वजहों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के नाम सूची से काटने और जातीय गोलबंदी करने जैसी साजिशें रची गईं. उन्होंने कहा, यूपी में कड़े फैसले लेने की सख्त जरूरत है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को विपक्ष के फैलाए गए संविधान पर भ्रम और उसके असर की भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 के लिए कार्यकर्ताओं में नया उत्साह फूंकने और इसकी खातिर सरकार की कार्यप्रणाली में बदलाव करने की जरूरत है. बैठक में चौधरी ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर संगठन की रणनीति और तैयारियों की भी जानकारी पीएम मोदी को दी.
आपको आज मिल सकती है गुड न्यूज! मंत्रियों संग बैठक में मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Published at : 18 Jul 2024 09:41 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पीएम मोदी के पास पहुंची संगठन की ‘चार्जशीट’, जानें भूपेंद्र चौधरी ने की क्या-क्या शिकायतें?
मोदी-शाह को भांप न पाए CM आदित्यनाथ? सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया क्यों ‘बिगड़ी’ यूपी में बात
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब किसे डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा? दिखाई फोटो
बिहार: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन! CBI पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों से कर रही पूछताछ, सॉल्वर होने का शक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार