पीएम मोदी का एक काम और इस गांव के लोगों ने बदल लिया अपना मन, जानिये रांची के सुंडील गांव के लोगों का फैसला
हाइलाइट्स
पीएम मोदी के लगातार झारखंड दौरे और राम मंदिर निर्माण से बदली चुनावी फिजा. रांची के सांडिल गांव के लोगों ने बदली सोच, लोकसभा चुनाव पर किया बड़ा फैसला. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और PM मोदी के चेहरे ने बदला एक गांव का फैसला.
रांची. लोकसभा चुनाव में इस बार जनता अपने मुद्दों, समस्या के समाधान और भरोसे के आधार पर वोट करने का मन बना चुकी है. वोट के आधार पर नेताओं की परख के बीच रांची के सुंडील पंचायत का सुंडील गांव इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और पीएम मोदी के लगातार रांची दौरे और उनकी गारंटी ने इस गांव को अपना मुरीद बना लिया है. अब ग्रामीणों ने एक राय बनाकर बीजेपी यानी पीएम मोदी के चेहरे पर वोट करने का फैसला किया है.
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण में रांची के ग्रामीण इलाकों में धार्मिक आस्था को जागृत कर दिया है. इस गांव के लोग मानते हैं कि राम मंदिर के निर्माण से इस चुनाव की दशा और दिशा तय होगी. गांव के कई लोग अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन भी कर चुके हैं. कल तक यहां के मतदाता बीजेपी को लेकर सकारात्मक नहीं थे, लेकिन आज वह पीएम मोदी के चेहरे पर ही भरोसा करते नजर आ रहे हैं.
गांव की ज्यादातर घरों की छत पर राम मंदिर का झंडा लहराता नजर आता है. ग्रामीण नागेश्वर राम और उनकी पत्नी ललिता देवी ने बताया कि चुनाव के बाद उनकी इच्छा अयोध्या में रामलला के मंदिर में जाकर दर्शन करने की है. उन्होंने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि राम मंदिर का निर्माण एक सपना है जो कभी पूरा नहीं हो सकता, लेकिन पीएम मोदी ने इसे कर दिखाया.
ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में केंद्र सरकार की शौचालय, पीएम आवास और उज्जवला योजना का लाभ हर घर को मिला है. ग्रामीणों को यह बोलने से कोई परहेज नहीं कि इस बार उनका वोट मोदी को जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो वोट किसे देना है इसे लेकर पहले कन्फ्यूजन की स्थिति थी, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और पीएम मोदी के भरोसे वाले चेहरे ने सभी कंफ्यूजन को अब दूर कर दिया है. सुंडील गांव में सभी जाति के लोग रहते हैं लेकिन इस बार वोट का फैसला जाति से ऊपर नजर आ रहा है.
Tags: Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
May 17, 2024, 16:19 IST