उन्नाव के पुरवा में एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में पीएनसी के ठेकेदारों ने किसानों से मिट्टी खरीदी थी। किसानों का आरोप है कि मानक से ज्यादा ठेकेदारों ने मिट्टी खोद ली और पैसा मांगने पर वह पेमेंट नहीं कर रहे हैं। कई बार शिकायत की लेकिन, कोई सुनवाई न
.
पुरवा तहसील क्षेत्र के तूरीछविनाथ खेड़ा गांव के रहने वाले किसान सीता पत्नी शिव शरण समेत अन्य आसपास के खेतिहर भूमिहार डीएम के कार्यालय पहुँचे। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके खेतों के आसपास के एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें मिट्टी की आवश्यकता है। पूर्व में पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मिट्टी बेचने को लेकर सौदा हुआ। जिसमें तय हुआ था कि 2 फीट गहरी मिट्टी खोदेंगे और उसका पैसा देंगे, लेकिन मिट्टी के ठेकेदारों ने रात के अंधेरे में उनके खेतों से मानक से अधिक मिट्टी खोदकर उसे तालाब बना दिया। सुबह जब किसानों ने अपने खेतों पर जाकर देखा तो इस बात की ठेकेदार से शिकायत की। लेकिन उन्होंने कोई सटीक जवाब नहीं दिया।
डीएम से की शिकायत
जब किसानों ने पैसा मांगा तो पैसे भी नहीं दिए। कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आधा दर्जन से अधिक किसान डीएम दफ्तर पहुंचे और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। किसान राम सुमेर ने बताया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह लखनऊ तक जाएंगे।