होमन्यूज़इंडियापिता येदियुरप्पा पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बेटे विजयेंद्र की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात
पिता येदियुरप्पा पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बेटे विजयेंद्र की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात
B S Yediyurappa POCSO Act: बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्याय के मंदिर में सच्चाई की जीत होगी. अब 17 जून को पेश होने के दिए निर्देश.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 15 Jun 2024 08:57 AM (IST)
बी एस येदियुरप्पा पर लगा यौन शोषण का आरोप ( Image Source :@BSYBJP )
कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार करने से सीआईडी को रोके जाने पर उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्याय के मंदिर में सच्चाई की जीत होगी.
हाई कोर्ट ने सीआईडी को पॉक्सो एक्ट के तहत बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज मामले में उनको गिरफ्तार करने से रोक दिया था. वहीं उनको 17 जून को सीआईडी के सामने पेश होने के भी निर्देश दिए हैं.
षड्यंत्र हमेशा से येदियुरप्पा का करते हैं पीछा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करते हुए बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि कर्नाटक के लोगों का आशीर्वाद और उनकी प्रार्थना न्याय के मंदिर में रंग लाई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र हमेशा से ही उनके पिता जी का पीछा करते आए हैं. हिम्मत हारे बिना वह न्याय के मार्ग पर चलेंगे और इन षड्यंत्रों पर जीत दर्ज करेंगे. उनका कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद येदियुरप्पा का कानून के प्रति सम्मान और बढ़ गया है.
विश्वास है कि अदालत में उनकी जीत होगी- बी वाई विजयेंद्र
बी वाई विजयेंद्र बोले कि उनके पिता येदियुरप्पा जांच से मुंह नहीं मोड़ते. उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि अदालत में उनकी जीत होगी.
POCSO एक्ट के तहत मामला हुआ था दर्ज
गौरतलब है कि 14 मार्च को बेंगलुरु की एक अदालत में येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद बीते गुरुवार (13 जून) को अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया. क्योंकि येदियुरप्पा बुधवार को पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे, इसलिए उनके खिलाफ वारंट की मांग करते हुए सीआईडी ने फर्स्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट का रुख किया था. येदियुरप्पा ने जांच में शामिल होने के लिए समय मांगा था.
येदियुरप्पा ने दो याचिकाएं की दर्ज
पुलिस के मुताबिक येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है और ये आरोप खुद पीड़िता की मां ने उन पर लगाया था. इसके बाद उन पर आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि इस साल 2 फरवरी को डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर येदियुरप्पा ने बैठक के दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ की. हालांकि, येदियुरप्पा ने अग्रिम जमानत और एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi In G7 Summit: एक साल में पांचवीं बार हुई पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, देखें तस्वीरों में
Published at : 15 Jun 2024 08:57 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
UP में ED का बड़ा ऐक्शन, BSP के पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति जब्त
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
‘यहां मौत का तांडव हो रहा…’, बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर भड़के राज्यपाल बोस
जल्दी खरीद लें कार, बढ़ने वाले हैं दाम! 25 हजार रुपये तक का हो सकता है इजाफा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रविभूषणवरिष्ठ स्तंभकार