Chittorgarh News : पिता ने मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, मामूली सी बात पर मरोड़ दी गर्दन, मौके पर ही मौत
/
/
/
Chittorgarh News : पिता ने मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, मामूली सी बात पर मरोड़ दी गर्दन, मौके पर ही मौत
Chittorgarh News : पिता ने मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, मामूली सी बात पर मरोड़ दी गर्दन, मौके पर ही मौत
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के संगेसरा गांव में बच्चों के आपसी झगड़े के दौरान पिता ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट की. पिता का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. मासूम बच्ची की गर्दन को मरोड़कर हत्या कर दी. हत्यारा पिता सूरज भील पुलिस की गिरफ्त में है. घटना बुधवार रात की है. परिजनों ने घटना को छुपाने का प्रयास किया और सुबह गुपचुप तरीके से बच्ची का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक, 8 साल की बच्ची राधा का अपने 11 साल के भाई माधु से बर्तन धोने को लेकर विवाद हो गया था. इस पर माधु ने बहन की शिकायत पिता से कर दी. फिर क्या था, इतनी सी बात पर पिता ने आपा खो दिया और चोटी से खींचते हुए बच्ची का सिर दीवार से पटक दिया. इतना ही नहीं, जमीन पर कई बार सिर दे मारा. इसके बाद भी सूरज भील नहीं रूका. उसने अपने चार बच्चों के सामने अपनी बेटी की गर्दन मरोड़कर अलग कर दिया. मौके पर ही राधा ने दम तोड़ दिया.
Tags: Chittorgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
May 17, 2024, 24:15 IST