Success Story: पिता ठेले पर घूम-घूम कर बेचते हैं सब्जी, बेटी झारखंड स्टेट टॉपर, IAS बनना चाहती हैं जीनत
/
/
/
Success Story: पिता ठेले पर घूम-घूम कर बेचते हैं सब्जी, बेटी झारखंड स्टेट टॉपर, IAS बनना चाहती हैं जीनत
Success Story: पिता ठेले पर घूम-घूम कर बेचते हैं सब्जी, बेटी झारखंड स्टेट टॉपर, IAS बनना चाहती हैं जीनत
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ ही जैक ने झारखंड इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स में रांची के कांके ब्लॉक के कंदु गांव की रहने वाली जीनत प्रवीन स्टेट टॉप किया है. जीनत प्रवीन को आर्ट्स स्ट्रीम में 472 अंक मिले हैं. लेकिन, जीनत प्रवीन के लिए सफलता की राह इतनी आसान नहीं रही है. जीनत प्रवीन ने सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई कर स्टेट टॉपर घर और परिवार का मन बढ़ाया है.
दरअसल जीनत प्रवीन के पिता फेरी का काम करते हैं और गांव में घूम-घूम कर सब्जी बेचते हैं. जीनत प्रवीन बताती हैं कि उसके गांव से उसका स्कूल करीब 10 किलोमीटर दूर है. उसने कभी भी स्कूल नहीं छोड़ा है. हर रोज नियमित स्कूल जाने और लगन से पढ़ाई करने की वजह से उसने राज्य भर में सबसे बेहतर स्थान पाया है. वहीं जीनत के पिता बताते हैं कि बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह दिन-रात मेहनत करते थे. बेटी का सपना था पढ़ाई करना तो उसे अच्छी शिक्षा दे रहे थे.
जीनत ने क्यों चुना आर्ट्स विषय?
जीनत ने दसवीं में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए थे. बावजूद उसने आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई करने की ठानी थी. जीनत प्रवीन बताती हैं कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं. इस वजह से उसने आर्ट्स की पढ़ाई की है. उसने कहा कि जब वह आर्ट्स विषय ले रही थीं तो कई शिक्षकों ने उसे मना भी किया था. लेकिन, खुद के जिद्द और आईएएस बनने के सपने की वजह से उसने आर्ट्स की पढ़ाई की.
मां ने जीनत का किया पूरा सपोर्ट
जीनत प्रवीन की मां बताती हैं कि अक्सर समाज में लड़कियों को कम पढ़ाया जाता है. समय से पहले शादी कर दी जाती है. लेकिन, बेटी का सपना अधूरा ना रहे इस वजह से जीनत प्रवीन को अच्छी पढ़ाई कराई ताकि वो अपना सपना पूरा कर सके. बेटी ने स्टेट टॉपर बनकर हम सभी का मान बढ़ाया है.
.
Tags: JAC, Jharkhand news, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 19:37 IST