नल कनेक्शन का गड्ढा खोदने की बात पर हुए विवाद में बेटे ने पिता की जान ले ली। इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टरों को बताया कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है। डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव लौटा दिया। इधर, पुलिस को विवाद की भनक लगी तो मृतक को दोबा
.
मामला जावर थाना क्षेत्र के गांव सरई का है। यहां 14 जुलाई को मोतीसिंह पिता प्रेमसिंह बलाही (65) को जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। जावर टीआई जीपी वर्मा को सूचना मिली कि मोतीसिंह के साथ मारपीट की गंभीर घटना घटित हुई है। मर्ग जांच के दौरान साक्षियो के बयान लेने पर पता चला कि बेटे भीमा उर्फ भीमसिंह ने विवाद के दौरान उसके पिता को मौत के घाट उतारा हैं। पुलिस के मुताबिक, बेटे को आरोपी बनाया है। कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
रविवार सुबह करीबन पौने आठ बजे दाेनों पिता-पुत्र स्वयं के घर के सामने पानी के नल कनेक्शन के लिए गड्ढा खोद रहे थे। इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौज के बीच भीमसिंह ने फावडा उठाकर उल्टी तरफ से गड्ढा खोद रहे मोतीसिंह की पीठ में मार दिया। जिससे मोतीसिंह को चोट लगी व जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। वह बेहोश हुआ तो भीमसिंह वहां से भाग गया। फिर एंबुलेंस से मोतीसिंह को इलाज के लिए खंडवा ले जाते समय रास्ते में मोतीसिंह की मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने पीठ में पहुंचाई गई चोट से पसली टूटने व अंदरुनी चोट के कारण पेट में खून जमा होने से मृत्यु होना लेख किया हैं।