बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए युवक की हत्या करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गांव वैराफिरोजपुर में पीतम
.
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा था। घायल के चाचा ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दिया था खौफनाक घटना को अंजाम
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि अनिल, रवि और राजू ने हत्या का बदला लेने के लिए युवक का गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। घायल ने इशारा करते हुए तीन लोगों द्वारा घटना किए जाने की जानकारी दी थी।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।