पाकिस्तान ने कराई VHP नेता की हत्या, पंजाब को दहलाने की रची थी साजिश, NIA का खुलासा
नई दिल्ली. इसी साल पंजाब में विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या को लेकर एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है. जांच एजेंसी ने पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकी वाधवा सिंह को विहिप नेता की हत्या में हत्या में सीधी भूमिका माना है. वाधवा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख नेता है. एनआईए ने अपने रिपोर्ट में बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पंजाब को अशांत करने की रची खौफनाक साजिश थी. प्रभाकर की हत्या के लिए बाकायदा शूटर को हायर किया गया था.
एनआईए ने अपने रिपोर्ट में बताया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता की हत्या जर्मनी, कनाडा और अमेरिका में इस पूरे मॉड्यूल का ताना-बाना बुना गया था. बताया जा रहा है कि पूरे खेल का मास्टरमाइंड वाधवा सिंह ही था. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल पंजाब में सक्रिय होने की लगातार कोशिश कर रहा है. पहली बार इस साल जिस तरीके से मौत का खेल रचा गया इससे पता चलता है कि यह देश की अखंडता के लिए खतरा है.
यह घटना 13 अप्रैल, 2024 को हुई थी. बीकेआई मॉड्यूल के गुर्गों ने प्रभाकर पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल में उनकी हलवाई की दुकान पर गोली मारी थी. एनआईए ने अपने चार्जशीट में वधावा सिंह, 2 अन्य फरार और 3 गिरफ्तार व्यक्तियों को आरोपी बनाया है. उनके खिलाफ आरोप गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूए (पी) ए), भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किए हैं.
गिरफ्तार किए गए शूटरों में से दो का नाम मंदीप कुमार उर्फ मंगली और सुरिंदर कुमार उर्फ रीका है, जो दोनों नवांशहर, पंजाब के रहने वाले हैं. तीसरे गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत राम उर्फ गोरा, जो नवांशहर का ही रहने वाला है, पर शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप हैं. फरार आरोपियों में वधावा सिंह और उसके साथी, नवांशहर के हरजीत सिंह उर्फ लाडी और हरियाणा के यमुनानगर के कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू शामिल हैं.
Tags: Punjab, Vishwa hindu parishad
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 14:52 IST