पाकिस्तान में गेहूं की फसल सुखाने को बुलाए गए आर्मी के हेलीकॉप्टर? जानिए दावे के पीछे का असली सच
Curated byरिजवान | नवभारतटाइम्स.कॉम 2 May 2024, 3:00 pm
हाल के दिनों में पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। पाकिस्तान में इस समय गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। ऐसे में फसल को नुकसान हुआ है। दूसरी ओर पाकिस्तान की शहबाज सरकार और किसानों के बीच गेहूं को लेकर विवाद भी देखने को मिला है।
हाइलाइट्स
- गेंहू की फसल सुखाते दिख रहे हेलीकॉप्टर
- पाक के पंजाब का बताया जा रहा है वीडियो
- वीडियो के बारे में किए जा रहे दावे सच नहीं
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में गेंहू के खेत के ऊपर सेना के कुछ हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर गेहूं की फसल को सुखा रहे हैं। क्योंकि हाल में लगभग पक चुकी गेंहू की फसल भीग गई थी। वीडियो में जिस तरह से गेंहू के खेत के ऊपर कुछ हेलीकॉप्टर रुके हुए हैं, उससे पहली नजर में ये दावा सच मालूम लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। वीडियो के बारे में जो दावा किया जा रहा है, उसमें सच्चाई नहीं है।
पाकिस्तान में पिछले तीन से चार दिनों से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है। वीडियो में कोबरा जैसे एडवांस हेलीकॉप्टर गेहूं के खेतों के ऊपर दिख रहे हैं। इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये पंजाब में पीएम शाहबाज शरीफ के खेतों को सुखाने के लिए हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। वहीं कुछ लोग इस बात के लिए पाक सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं।
क्या है वीडियो की सच्चाई?
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक यह साफ नहीं है कि वीडियो कब का है और कहां शूट हुआ है। ऐसे में इसके बारे में ये कहना जल्दीबाजी होगा कि कि यह पाकिस्तान का है। इसके इसी साल का होने के बारे में भी संदेह है। रिपोर्ट में इस बात से साफतौर पर इनकार किया गया है कि हेलीकॉप्टर गेंहू को सुखा रहे हैं।
बीबीसी उर्दू ने एक पूर्व आर्मी एविएशन अधिकारी से पूछा कि क्या गेहूं सुखाने का दावा सच हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि स्पष्ट रूप स यह दावा गलत है क्योंकि वीडियो में देखे गए हेलीकॉप्टर आमतौर पर सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले फॉर्मेशन में हैं। उन्होंने यह भी पहचाना कि ये कोबरा हेलीकॉप्टर हैं। इनका इस तरह के अभ्यास के लिए उपयोग किए जाने की संभावना नहीं है।