पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो सुरेश रैना ने हरे कर दिए वर्ल्ड कप के जख्म, बोले- याद है ना मोहाली…
/
/
/
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो सुरेश रैना ने हरे कर दिए वर्ल्ड कप के जख्म, बोले- याद है ना मोहाली…
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो सुरेश रैना ने हरे कर दिए वर्ल्ड कप के जख्म, बोले- याद है ना मोहाली…
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तो 9 जून को है, लेकिन रंग अभी से जमने लगा है. भारत और पाकिस्तान क्रिकेटर जहां अपनी टीमों को जीत का दावेदार बता रहे हैं तो विरोधी टीमों की कमियां भी उजागर कर रहे हैं. ऐसी ही एक कोशिश पाकिस्तानी पत्रकार ने की, जब उन्होंने सुरेश रैना को ट्रोल किया. लेकिन इमरान सिद्दीकी को ऐसा करना भारी पड़ गया. सुरेश रैना ने ‘नानी याद दिला दी’ की तर्ज पर इस पत्रकार को ऐसा जवाब दिया कि पड़ोसियों के पुराने जख्म हरे हो गए.
सुरेश रैना और पाकिस्तानी पत्रकार की सोशल मीडिया पर यह जंग टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर हुई. आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया है. पाकिस्तानी पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो सुरेश रैना?’
भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके सुरेश रैना ने भी पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘मैं आईसीसी का एंबेसडर नहीं हूं लेकिन मेरे घर पर वर्ल्ड कप 2011 जीतने की निशानी है. वो मोहाली का मैच याद करो. उम्मीद है कि इससे कभी ना भूलने वाली यादें जेहन में फिर ताजा हो जाएंगी.’
Tags: India Vs Pakistan, Suresh raina, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED :
May 24, 2024, 20:17 IST